ग्रामीण चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण

चार महीने से चल रहे ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 06:46 PM (IST)
ग्रामीण चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण
ग्रामीण चिकित्सकों को दिया गया प्रशिक्षण

गया। चार महीने से चल रहे ग्रामीण चिकित्सकों का प्रशिक्षण रविवार को संपन्न हो गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिव शकर झा ने बताया कि ग्रामीण चिकित्सकों को जन स्वास्थ्य में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम अंतर्गत तीन कोड के तहत आधारभूत जीव विज्ञान, मातृत्व और बाल स्वास्थ्य देखभाल, रोगों और आपातकालीन स्थितियों में निवारण, प्रबंधन तथा पै्रक्टिकल मैनुअल का प्रशिक्षण दिया गया। समापन के मौके पर ग्रामीण चिकित्सा समन्वय समिति द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समिति के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, जया कुमार सहित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शिवशंकर झा को शॉल देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षता समिति के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार ने की। इस मौके पर डोभी प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार पटेल, मुनेश कुमार एवं सरयू साव के अलावा ग्रामीण चिकित्सक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी