तीस दिवसीय पेंटिंग प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुआ संपन्न

इमामगंज। इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 159वीं बटालियन कैंप में लड़कियों को 30 दिवसीय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 08:36 AM (IST)
तीस दिवसीय पेंटिंग प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुआ संपन्न
तीस दिवसीय पेंटिंग प्रशिक्षण का कार्यक्रम हुआ संपन्न

इमामगंज। इमामगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सीआरपीएफ 159वीं बटालियन कैंप में लड़कियों को 30 दिवसीय पेंटिंग प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हो गया। सीआरपीएफ कैंप कमाडेंट अवधेश प्रसाद ने प्रशिक्षित युवक-युवतियों को समापन समारोह का आयोजन कर प्रमाण पत्र पेंटिंग का किट वितरण किया8। कैम्प कमाडेंट अवधेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक युवतियों में किसी भी कला को निखारने की क्षमता अदभुत होती है। उन्होंने कहा कि खासकर लड़कियों में हर तरह की कला को को निखारने की क्षमता अधिक है। चाहे पेंटिंग की कला हो या सिलाई-कढ़ाई की हो या पढ़ाई करने की उनके पास हर कला की क्षमता अपार होती है। वह इतनी मेहनती होती है कि हर चीजों में अव्वल होकर अपने परिवार, गाव, प्रखंड व जिला का नाम रौशन करती है। उन्होंने कहा कि 75 युवक युवतियों को घरेलू स्तर पर रोजगार करने के लिए पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया गया है। इसमें लोग अव्वल रही है। उन्होंने सभी युवक युवतियों को यहा से जाने के बाद अपने सुविधा अनुसार रोजगार कर अपने परिवार को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया कर विदाई किया गया।

chat bot
आपका साथी