थाईलैंड की राजकुमारी ने भगवान बुद्ध को किया नमन

फोटो गया 11 --------- -लाल पैडस्टल पर वाहन से उतरकर व्हील चेयर से गई महाबोधि मंदिर -महाबोधि मंदिर में रॉयल थाई मंदिर के प्रभारी भंते वीरयूथ ने कराया पूजन -बीटीएमसी सचिव व सदस्य ने की अगुवानी चार दिनी प्रवास पर आई हैं राजकुमारी ---------- जागरण संवाददाता बोधगया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 08:27 PM (IST)
थाईलैंड की राजकुमारी ने भगवान बुद्ध को किया नमन
थाईलैंड की राजकुमारी ने भगवान बुद्ध को किया नमन

गया । थाईलैंड की राजकुमारी चुलभोर्न क्रॉम फ्रा श्रीवागवाधना ने शुक्रवार को अपने एक शिष्टमंडल के साथ महाबोधि मंदिर में पहुंचकर भगवान बुद्ध को नमन किया। उनके मंदिर पहुंचने पर बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के सचिव एन दोरजे व सदस्य डॉ. अरविंद सिंह ने खादा भेंटकर उनकी अगुवानी की।

राजकुमारी ने मंदिर के गर्भगृह में थाई परंपरा के अनुसार पूजा-अर्चना किया। उन्हें रॉयल थाई मंदिर के प्रभारी भंते वीरयूथ ने पूजन कराया। उन्होंने पवित्र बोधिवृक्ष को नमन कर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद बीटीएमसी सचिव ने उन्हें महाबोधि मंदिर की प्रतिकीर्ति और सदस्य ने मंदिर का कैलेंडर भेंट किया। राजकुमारी करीब डेढ़ घंटे तक महाबोधि मंदिर में रहीं। उनके मंदिर पहुंचने से पहले ही आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी और परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। बता दें कि राजकुमारी चार दिवसीय बोधगया प्रवास पर शुक्रवार को रॉयल थाई एयर फोर्स के चार्टर विमान से दोपहर बाद गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं। वहा से सीधे उन्हें रॉयल थाई मंदिर ले जाया गया। जहां वे थाई मंदिर में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगी। उनके बोधगया आगमन से पहले थाई एयर फोर्स के विमान से शिष्टमंडल व थाई मीडिया का दल पहुंचा। महत्वपूर्ण बात यह रही कि राजकुमारी के मंदिर परिभ्रमण से स्थानीय मीडिया को दूर रखा गया। बोधगया के एसडीपीओ ने कहा, जिला प्रशासन की ओर से जारी संयुक्त आदेश में रोकने का निर्देश दिया गया था।

chat bot
आपका साथी