प्रबंध समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े शिक्षक, मारपीट के बाद नाराज शिक्षकों ने काली पट्टी बांध विद्यालय में किया काम

रामगढ़ के विभिन्न हाई स्कूल के शिक्षकों ने प्रबंध समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय आदर्श गर्ल्स हाई स्कूल रामगढ़ हाई स्कूल व देवहलियां हाई स्कूल सहित अन्य हाई स्कूलों के शिक्षकों ने गुरुवार को काली पट्टी बांध कार्य किया।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 06:17 PM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 06:17 PM (IST)
प्रबंध समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े शिक्षक, मारपीट के बाद नाराज शिक्षकों ने काली पट्टी बांध विद्यालय में किया काम
मारपीट के बाद नाराज शिक्षकों ने काली पट्टी बांध विद्यालय में किया काम

 संवाद सूत्र, रामगढ़: नुआंव के वन के बहुअरा स्थित रामायण राय उच्च विद्यालय में प्रबंध समिति और शिक्षकों के बीच मारपीट का मामला गरमा गया है। इस बीच रामगढ़ के विभिन्न हाई स्कूल के शिक्षकों ने प्रबंध समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रखंड मुख्यालय स्थित इंटर स्तरीय आदर्श गर्ल्स हाई स्कूल, रामगढ़ हाई स्कूल व देवहलियां हाई स्कूल सहित अन्य हाई स्कूलों के शिक्षकों ने गुरुवार को काली पट्टी बांध कार्य किया। कार्रवाई नहीं होने पर निर्णायक लड़ाई लड़ने का एलान किया। इसके साथ ही प्रबंध समिति की घोर निंदा भी की। शिक्षक अनिल कुमार सिंह, गणेश प्रकाश लाल, नीतू राय, मिथिलेश राय, विजय कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, फिरदौस जहां, मार्कंडेय राय, उषा सिंह, रिंकी शर्मा, शिवशंकर उपाध्याय, रितेश कुमार, सत्यनारायण यादव व अन्य शिक्षकों ने बताया कि प्रबंध समिति के रवैये से छात्र छात्राओं की पढ़ाई प्रभावित है। जब शिक्षकों के सम्मान पर चोट किया जाएगा तो शिक्षक आखिर कैसे चुप बैठेंगे। नाराज शिक्षकों ने कहा कि शिक्षक द्वारा उपलब्ध कराए गए एक वीडियो में हाई स्कूल में ताला लटका है और प्रबंध समिति के सदस्य उन्हें समझाने का प्रयास कर रहे हैं तो छात्रों ने साफ कहा है कि जब शिक्षकों से मारपीट होगी तो वे कैसे पढ़ाएंगे। वहां के शिक्षक प्रधानाध्यापक के साथ जिला मुख्यालय पर वरीय अधिकारियों को घटना की जानकारी भी दे चुके हैं। शिक्षकों द्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य द्वारा मारपीट का मामला कुढ़नी थाने में दर्ज कराया गया है। बावजूद इसके अभी तक प्रबंध समिति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। हमारी मांग है कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई हो।

chat bot
आपका साथी