गुस्साए शिक्षकों ने सीआरसी में ताला जड़ा

गया। सोमवार से शुरू होने वाले वार्षिक मूल्यांकन कार्य का बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 03:07 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 03:07 AM (IST)
गुस्साए शिक्षकों ने सीआरसी में ताला जड़ा
गुस्साए शिक्षकों ने सीआरसी में ताला जड़ा

गया। सोमवार से शुरू होने वाले वार्षिक मूल्यांकन कार्य का बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने बहिष्कार करते हुए मूल्यांकन केंद्रों पर ताला जड़ दिया। संघ के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ने बताया कि मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने संबंधित सूचना अनुमंडल पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी दे दी गई है। पटना में बीते 23 मार्च को समान काम का समान वेतन और समान सेवा शर्त की माग के समर्थन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा घेराव के दौरान आंदोलनकारी शिक्षकों पर लाठी बरसाना सरकार की बर्बरता पूर्ण कार्रवाई थी। जिसका संघ तब तक वरोध करता रहेगा जब तक की माग के अनुकूल सरकार आंदोलनकारियों से वार्ता नही करती।

श्री प्रकाश ने बताया कि जब तक सम्मानजनक और सार्थक वार्ता नही होगी तब तक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा। बहिष्कार कार्य को सफल बनाने में संघ के जिला उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह, आबिद रसूल आदि कई शिक्षक शामिल थे।

chat bot
आपका साथी