अतिक्रमण के विरुद्ध किसान मोर्चा की बैठक संपन्न

गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांकेबाजार के भूखंड को अतिक्रमण को लेकर सोमवार को मजदूर कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 03:10 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 03:10 AM (IST)
अतिक्रमण के विरुद्ध किसान मोर्चा की बैठक संपन्न
अतिक्रमण के विरुद्ध किसान मोर्चा की बैठक संपन्न

गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बांकेबाजार के भूखंड को अतिक्रमण को लेकर सोमवार को मजदूर किसान मोर्चा की बैठक शिवनंदन सिंह विक्रम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने बारी-बारी से अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में संवैधानिक तरीके से इसके लिए चरणबुद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया। आंदोलन के प्रथम चरण में आगामी 24 मार्च को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने निर्णय लिया गया। इसके लिए सभी सदस्यों को अधिक से अधिक ग्रामीणों के बीच प्रचार-प्रसार कर साथ लाने का आह्वान किया गया। प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी अशोक कुमार व तारानाथ को दी गई। बैठक में राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रो. राधेश्याम प्रसाद, जिप सदस्य कमर खा, पूर्व जिप सदस्य मथुरा पासवान, मुसाफिर पासवान, बाबूलाल प्रसाद, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह दागी, अलखदेव यादव, सागीर अंसारी, विपिन कुमार के अलावे कई गणमान्य मौजूद थे। बैठक का समापन मोर्चा के दिवंगत कोषाध्यक्ष मुंशी मिस्त्री को दो मिनट का मौन रखकर किया गया। इसके पूर्व रिक्त कोषाध्यक्ष पद पर राकेश कुमार का मनोनयन किया गया।

chat bot
आपका साथी