स्‍पेशल पेट्रोलिंग बाइक टीम करेगी क्राइम कंट्रोल, रोहतास के स्‍कूल-कॉलेज व बाजार की होगी निगरानी

रोहतास के एसपी आशीष भारती ने जिले में क्राइम कंट्रोल की दिशा में एक और कदम उठाया है। इस क्रम में बाइक पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है। 32 टीम जिले के विभिन्‍न थानों में तैनात की जाएंगी।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 09:44 AM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 09:44 AM (IST)
स्‍पेशल पेट्रोलिंग बाइक टीम करेगी क्राइम कंट्रोल, रोहतास के स्‍कूल-कॉलेज व बाजार की होगी निगरानी
बाइक टीम को रवाना करते एसपी आशीष भारती। जागरण

डेहरी ऑन सोन (रोहतास), संवाद सहयोगी। जिले की विधि-व्‍यवस्‍था को सुचारू करने में पेट्रोलिंग टीमें लगाई गई हैं। बुधवार को बीएमपी से विभिन्‍न थानों के लिए 32 स्‍पेशल पेट्रोलिंग बाइक टीम भेजी गई। एसपी आशीष भारती ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। हर थाने के लिए दो-दो बाइक टीम उपलब्‍ध कराई गई है।

अपराध नियंत्रण में कारगर होगी टीम

एसपी ने कहा कि अपराध में कमी लाने के लिए यह टीम विशेष कारगर साबित होगी। इस टीम में महिला आरक्षियों को भी शामिल किया गया है। कहा कि पूर्व में भी 10 विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीम को  रवाना किया गया था। एसपी ने बताया कि डेहरी मुफ्फसिल थाना,  अकोढ़ीगोला,  इन्द्रपुरी ओपी,  महिला थाना,  दावथ, दिनारा, नासरीगंज,  काराकाट,  सासाराम मुफ्फसिल, कोचस,  करगहर,  शिवसागर थाना में एक-एक तथा सासाराम नगर थाना, रोहतास थाना, बिक्रमगंज, चेनारी,  नोखा,  ट्रैफिक थाना, तिलौथू थाना को दो-दो स्पेशल बाइक टीम उपलब्ध कराई गई।

हर संवेदनशील जगहों पर पेट्रोलिंग करेगी टीम

विशेष पुलिस पेट्रोलिंग टीम संवेदनशील जगहों पर पेट्रोलिंग करेगी। इस बाइक पेट्रोलिंग टीम से एक लाभ यह भी होगा कि जहां बड़ी गाड़‍ियों से गश्‍ती नहीं की जा सकती वहां यह टीम आसानी से और जल्‍दी पहुंच सकेगी। लाभ होगा कि हर जरूरतमंद को समय पर पुलिस मदद के लिए पहुंच सकती है। जितने भी बैंक ,स्कूल, या भीड़भाड़ वाली जगह खास करके महिला प्रतिष्ठानों के आस-पास टीम की हमेशा पेट्रोलिंग करेगी।

बाजार, स्‍कूल-कॉलेज के पास करेगी गश्‍ती

पेट्रोलिंग टीम का मुख्य उद्देश्य बाजार, स्कूल, कॉलेज, पार्क, धार्मिक स्थलों, बैंक सहित अन्य स्थानों पर होने वाली घटनाओं पर रोक लगाना है। जिले में अपराध नियंत्रण पहली प्राथमिकता है। मौके पर मुख्यालय डीएसपी बूंदी मांझी, सार्जेंट मेजर रामाकांत प्रसाद, जीपी सार्जेंट निखिल राय, एमपी प्रभारी राजेश रंजन, सासाराम नगर थानाध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश यादव, उपाध्यक्ष अंजनी कुमारी, ज्योति कुमारी समेत कई पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी