कैमूर जिले में अब तक 68329 पेंशनधारियों ने कराया जीवन प्रमाणीकरण, अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक

पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों को प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। इसके लिए एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। अब तक 68329 का प्रमाणीकरण हो गया है 89918 का शेष है। जिले में 156404 योजना का लाभ ले रहे।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 03:43 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 03:43 PM (IST)
कैमूर जिले में अब तक 68329 पेंशनधारियों ने कराया जीवन प्रमाणीकरण, अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक
पेंशन योजना के जीवन प्रमाणीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक

जासं, भभुआ: जिले में समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा कोषांग की देखरेख में कैमूर जिले में विभिन्न पेंशन योजनाओं का लाभ लाभुकों को प्रदान किया जा रहा है। पेंशन योजना का लाभ प्राप्त करने वाले लाभुकों को प्रत्येक वर्ष जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए एक सितंबर से 31 अक्टूबर तक की तिथि निर्धारित की गई है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 68329 पेंशनधारियों द्वारा प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। जबकि अभी जिले में 89918 पेंशन धारकों द्वारा प्रमाणीकरण का कार्य पूर्ण करना शेष है। 

पांच रुपया देकर सीएससी केंद्रों से प्रमाणीकरण का कार्य करा सकते

जीवन प्रमाणीकरण का कार्य प्रखंड में निःशुल्क है। जबकि लाभुक पांच रुपया देकर सीएससी केंद्रों से प्रमाणीकरण का कार्य करा सकते हैं। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पम्मी रानी ने कहा कि जीवन प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र नहीं देने पर लाभुक को पेंशन योजना के लाभ से वंचित होना पड़ेगा। सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निशक्त पेंशन, रानी लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिहार निशक्तता पेंशन योजना के तहत निर्धारित राशि लाभुकों को दी जाती है।

बता दें कि बुढ़ापे में पेंशन लोगों के लिए एक वरदान साबित होता है। हर साल फिजिकली उपस्थित होकर अपने जीवन का प्रमाणीकरण करना पड़ता है। अगर कोई व्यक्ति जीवन प्रमाणीकरण प्रमाण पत्र अपने पास नहीं रखता है, तो उसको पेंशन योजना के लाभ से वंचित होना पड़ता है। सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन समेत कई प्रकार के पेंशन दी जाती है।

जिले में प्रखंडवार पेंशन योजना का लाभ पाने वाले लाभुकों की संख्या

अधौरा- 4288

 कुदरा-14491

चैनपुर-19001

चांद-13956

दुर्गावती-13304

नुआंव-9579

भगवानपुर-1074

भभुआ-29397

मोहनियां-20235

रामगढ़-12823

रामपुर- 9158

प्रखंडवार प्रमाणीकरण कराने वाले लाभुकों की संख्या

अधौरा-1624

भभुआ-11730

भगवानपुर-5641

चैनपुर-9329

चांद-5219

दुर्गावती-5135

कुदरा- 6392

मोहनियां- 7670

नुआंव-3041

रामगढ़-7027

रामपुर- 5520

जिले में अब तक प्रमाणीकरण नहीं कराने वालों की प्रखंडवार संख्या

अधौरा- 2721

भभुआ-18058

भगवानपुर-4581

चैनपुर-10075

चांद-8983

दुर्गावती-8332

कुदरा-8192

मोहनियां-12961

नुआंव-6626

रामगढ़-5907

रामपुर-3752

chat bot
आपका साथी