पीएम मोदी के सात साल: बिहार के भाजपा नेता बोले, कुशल नेतृत्‍व में आज भी महत्‍वपूर्ण गतिविधियां जारी

भाजपा कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सात साल के कार्यकाल की चर्चा की गई। वक्‍ताओं ने कहा कि 30 मई को उनके कार्यकाल के सात वर्ष पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 08:36 AM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 08:36 AM (IST)
पीएम मोदी के सात साल: बिहार के भाजपा नेता बोले, कुशल नेतृत्‍व में आज भी महत्‍वपूर्ण गतिविधियां जारी
वर्चुअल मीटिंग में शामिल भाजपा के नेतागण। जागरण

गया, जागरण संवाददाता।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी के (Prime Minister Narendra Modi) नेतृत्व में केंद्र सरकार का सात साल का कार्यकाल 30 मई को पूरा होगा। उक्त अवसर पर भाजपा (BJP) के नेता व कार्यकर्ता प्रत्‍येक बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात (Mann ki Baat) सुनेंगे। साथ ही साथ मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान (My Booth Corona Free campaign) चलाते हुए मास्क और साबुन का वितरण किया जाएगा। वर्चुअल बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद ने ये बातें कहीं। 

कोरोना जैसी महामारी से कुशलतापूर्वक निपट रहा देश  

कहा कि 30 मई को भाजपा के नेतृत्व वाली प्रधानमंत्री मोदी को सता में आए सात साल हो जाएंंगे। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता सात सालों में किए गए केंद्र सरकार के विकास कार्यों को आम लोगों को बताएंगे। प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी (Global Pandemic Corona) से कुशलतापूर्वक निपटा जा रहा है। भारत में पहली बार कोरोना  वैक्सीन का अविष्कार करना, डीआरडीओ की 2 डीजी  नामक कोरोना को समाप्त करने की दवा का अविष्कार करना, विश्‍व में सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन करने वाला देश बन कर उभरा है।  भारत कोरोना जैसी महामारी से लड़ते हुए विश्‍व में सारी महत्वपूर्ण गतिविधियों जारी रखे हुए हैं। देश की सुरक्षा का सवाल हो या स्वास्‍थ्‍य, सभी कार्य जारी है। ऑक्सीजन की कमी को निर्बाध आपूर्ति के लिए जल, थल और नभ का  समुचित उपयोग करते हुए सफलता प्राप्त किया गया।

महामारी नहीं होती तो विश्‍व में काफी बेहतर होता स्‍थान 

भाजपा जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश आज कोरोना काल में भी सफलता की मंजिल को प्राप्त कर रहा है। आज विदेशी मुद्रा भंडार में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है। अब भारत में उत्पादित वस्तुओं का निर्यात किया जा रहा है। सात सालों में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी ने अनेक कदम उठाए हैं। महामारी अगर नहीं होती तो भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व की अर्थव्यवस्था से काफी बेहतर होती।

पहले जनता रहती थी परेशान, आज आतंकी हैं त्रस्‍त 

याद करनेवाली बात है कि आज से सात साल पहले भारत के अनेकों राज्यों में बम विस्फोट एवं आतंकी हमला हुआ करते थे, लोग आतंकी हमले को लाइव प्रसारण देखा करते थे। भारत की जनता आतंकी हमलों से परेशान रहती थी लेकिन आज भारत में आतंकी परेशान हैं। क्या यह अच्छे दिन की निशानी नहीं है? विरोध पार्टी के लोग पहले भी अच्छे कामों का विरोध करती रही है और आज भी अच्छे कामों को विरोध कर रही है।  उक्त बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राम, नरेश चौधरी, अजय कुमार, कंचन सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, नरेन्द्र सिंह दांगी, जिला महामंत्री राजेश कुमार सिंह, गोपाल यादव, प्रशांत कुमार, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, जिला मंत्री वेंकटेश शर्मा, नीमा कुमारी, सम्फुल देवी, सत्येन्द्र पाण्डेय, वंदना कुमारी, अभिषेक कुमार, धर्मेन्द्र यादव, दीपक पाण्डेय, सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी