बालू घाटों की 193 करोड़ में हुई बंदोबस्ती

-जिले में दो नदी फल्गु और मोरहर की बंदोबस्ती की गई -फल्गु नदी में 14 और मोरहर में 24 घाटों की बंदोबस्ती दो चरणों में हुई ----------- जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 14 Feb 2020 06:54 PM (IST)
बालू घाटों की 193 करोड़ में हुई बंदोबस्ती
बालू घाटों की 193 करोड़ में हुई बंदोबस्ती

गया । बालू घाटों की बंदोबस्ती का कार्य खनन विभाग ने पूरा कर लिया। जिले में दो नदी फल्गु और मोरहर की बंदोबस्ती की गई। फल्गु नदी में 14 और मोरहर में 24 घाटों की बंदोबस्ती दो चरणों में की गई। जिला खनन पदाधिकारी डॉ. धनश्याम झा ने कहा कि जिले में 38 घाटों को 193 करोड़ रुपये से बंदोबस्ती की गई है। 40 बालू घाटों की बंदोबस्ती करना था। इनमें इमाजगंज प्रखंड स्थित दो घाटों की बंदोबस्ती को लेकर किसी भी व्यक्ति द्वारा आवेदन नहीं दिया गया। उक्त कारण से दो घाटों की बंदोबस्ती नहीं हुई। सभी ठीकेदारों को कागजात विभाग को लेकर समय दिया है। उसके बाद पर्यावरण विभाग से लाइसेंस मिलने के बाद ही बालू के उठाव कर सकते हैं। ठीकेदार को लाइसेंस मिलने के बाद एक अक्टूबर को घाटों से बालू का उठाव कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में मुहाने, नीलाजन, बूढ़ी, ढाढ़र एवं पैमार नदी के घाटों की बंदोबस्ती की जाएगी। इसके लिए घाट बनाने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी