रेलगाड़ी का लुक देखकर मतदान के प्रति बढ़ी लोगों की रुचि

मध्य विद्यालय मतदान केंद्र को ट्रेन की बोगी का लुक दिया गया है जो मतदाताओं को आकर्षित कर रहा है। विद्यालय भवन की दीवारों बेहतर तरीके रंग रोगन किया है जिसे डुमरिया एक्सप्रेस का नाम दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Apr 2019 09:27 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 09:27 PM (IST)
रेलगाड़ी का लुक देखकर मतदान के प्रति बढ़ी लोगों की रुचि
रेलगाड़ी का लुक देखकर मतदान के प्रति बढ़ी लोगों की रुचि

गया। मध्य विद्यालय मतदान केंद्र को ट्रेन की बोगी का लुक दिया गया है, जो मतदाताओं को आकर्षित कर रहा है। विद्यालय भवन की दीवारों बेहतर तरीके रंग रोगन किया है, जिसे डुमरिया एक्सप्रेस का नाम दिया गया है।

दरअसल देखा जाए तो विकास की रोशनी से दूर डुमरिया के सूदूरवर्ती इलाकों में बसे कई लोगों ने अबतक रेलगाड़ी नहीं देखी है। बचपन में पुस्तकों में जरूर पढ़ी होगी। छुक छुक चलती है रेल..। इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति लोगों के जागरूक करने व मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए इस मतदान केंद्र को एक बेहतर लुक देते हुए चुनाव के प्रति रुचि पैदा करने की कोशिश की गई है। मतदान केंद्रों की सुरक्षा से लेकर मतदान के दिन मतदाताओं से अधिक मतदान करने की अपील की जा रही है। रेलगाड़ी का लुक देकर इस मतदान केंद्र को आकर्षक बनाया गया है। जो क्षेत्र के मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बना है। मतदान के प्रति गांव की महिला और पुरुषों की रुचि रेलगाड़ी की तस्वीर देख बढ़ गई है। यहां 11 अप्रैल को मतदान होना है।

chat bot
आपका साथी