सासारामः हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को दी गई श्रद्धांजलि, सोन कला केंद्र मनाएगा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस

सोन कला केंद्र आगामी एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाएगी। एक बैठक के दौरान संस्था के संरक्षक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस बी प्रसाद ने यह बात बताई। हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Fri, 23 Sep 2022 10:44 AM (IST) Updated:Fri, 23 Sep 2022 10:44 AM (IST)
सासारामः हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को दी गई श्रद्धांजलि, सोन कला केंद्र मनाएगा अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस
बैठक के दौरान फिल्म अभिनेता सत्येंद्र गुप्ता

संवाद सहयोगी डेहरी, आन सोन (रोहतास): सोन कला केंद्र आगामी एक अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाएगी। स्थानीय आवासीय सन बीम पब्लिक स्कूल में बुधवार रात केंद्र के कार्यालय में आयोजित एक बैठक के दौरान संस्था के संरक्षक हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ एस बी प्रसाद ने उक्त बातें कही। उन्होंने बताया कि संस्था वृद्ध दिवस समारोह में वरिष्ठ नागरिक जिनका समाज में बहुमूल्य योगदान हो उनको सम्मानित करेगी। मौक़े पर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को दो मिनट मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक के शुरुआत में लंबे समय से इलाज के दौरान सभी को हंसाने वाले हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव की मृत्यु पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके उपरांत आईना फिल्म फेस्टिवल, वाराणसी में बिहार से अवार्ड प्राप्त करने वाले इकलौते फिल्म अभिनेता सह संस्था के सचिव सतेंद्र गुप्ता को अंगवस्त्र, बुके, एवम माला पहना कर  सम्मानित किया गया। 

अध्यक्षता कर रहे संरक्षक  राजीव रंजन सिन्हा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बैठक में महिला प्रकोष्ठ की डॉ अनुभा सिन्हा, रत्ना सिन्हा, सुधा गुप्ता, संगीता श्रीवास्तव,  पारस प्रसाद, नंद कुमार सिंह,   राजीव सिंह, जय प्रकाश मौर्य उर्फ जोगी, मुकेश पांडेय, उदय गुप्ता, बीरेंद्र कुमार, भोला दास, संजय गुप्ता,आलोक कुमार, अविनाश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी