प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही करवाई थी रणजीत की हत्या

पटना में 13 जनवरी को हुई रणजीत शर्मा की हत्या के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 02:38 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 02:38 AM (IST)
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही करवाई थी रणजीत की हत्या
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने ही करवाई थी रणजीत की हत्या

गया । पटना में 13 जनवरी को हुई रणजीत शर्मा की हत्या के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सोमवार को सिटी डीएसपी राजकुमार शाह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 13 जनवरी को पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल के सालीमपुर थाना क्षेत्र में रणजीत शर्मा की हत्या हुई थी। मृतक की पत्नी हीरा देवी उर्फ अनु का संबंध गया जिले के अतरी थाना अंतर्गत चिरियावां गांव निवासी रविंद्र सिंह के पुत्र दीपक कुमार से था। बीते एक जनवरी को अवैध संबंध के कारण रणजीत शर्मा के परिवार में विवाद हुआ था। उन्होंने बताया कि पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रणजीत को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दीपक ने हत्या में गया से अपने दो दोस्तों का सहयोग लिया था। इसमें अभिषेक उर्फ लालू उर्फ गोलू रामपुर थाना के चंदौती मोड़ स्थित मगध कॉलोनी मोहल्ला निवासी अनिल कुमार का पुत्र है। दूसरा हडडी उर्फ आशीष कुमार रामपुर थाना क्षेत्र के महावीर कॉलोनी निवासी आशुतोष कुमार का पुत्र है। डीएसपी ने बताया कि हत्या की सुपारी 60 हजार में ली गई थी। अग्रिम राशि के रूप में 20 हजार का भुगतान कर दिया गया था। उसमें से 17 हजार रुपये और दो मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। इस मामले में पटना पुलिस ने अतरी से दीपक के पिता को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आरोपित भागकर गया आ गया। रामपुर थाना को इसकी सूचना मिलने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपित दीपक का अवैध संबंध मृतक की पत्नी से था। मृतक के फुफेरे भाई संतोष से दीपक का परिचय था। आरोपित बी-टेक का छात्र रहा है। पत्नी को पटना पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। हत्या में चाकू का प्रयोग हुआ था। आरोपित वारदात को अंजाम देने के लिए बाइक से पटना गए थे और उसी से लौटे थे। इन पर पूर्व से कोई मामला दर्ज नहीं है। डीएसपी ने बताया कि दीपक जयपुर में काम करता था, पिछले कुछ दिनों से यहां आया हुआ था।

chat bot
आपका साथी