ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन पटरियों की मरम्मत शुरु

जागरण संवाददाता, गया : ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे के इंजीनियरों ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Oct 2018 03:01 AM (IST) Updated:Tue, 30 Oct 2018 03:01 AM (IST)
ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन 
पटरियों की मरम्मत शुरु
ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन पटरियों की मरम्मत शुरु

जागरण संवाददाता, गया : ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए रेलवे के इंजीनियरों ने पटरियों की मरम्मत शुरू कर दी है। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ एके दीक्षित ने बताया कि गया जंक्शन के एक व दो नंबर समेत हावड़ा इंड के बागेश्वरी गुमटी तथा मानपुर में भी मेगा ब्लॉक लेकर पटरियों को बदला जा रहा है। इसके साथ गया-पटना रेलखंड, गया-किऊल रेलखंड व गया-धनबाद रेलखंड के गया जंक्शन के आसपास की पटरियों को भी दुरुस्त किया जा रहा है। मालूम हो कि ठंड में पटरी सिकुड़ने की शिकायत काफी होती है, इसके मद्देनजर का यह अभियान चलाया जा रहा है। उधर, गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के डेहरी ऑनसोन जंक्शन पर तेजी से नन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा। वहीं, गया जंक्शन के डिस्प्ले बोर्ड, समय सारणी बोर्ड समेत अन्य खराब पड़े सामानों की भी मरम्मत जारी है।

chat bot
आपका साथी