टिकारी स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर दो माह से बंद

संवाद सहयोगी, टिकारी : अनुमंडल मुख्यालय स्थित उप डाकघर में संचालित रेलवे आरक्षण काउंटर लगभ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 03:01 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 03:01 AM (IST)
टिकारी स्थित रेलवे आरक्षण  काउंटर दो माह से बंद
टिकारी स्थित रेलवे आरक्षण काउंटर दो माह से बंद

संवाद सहयोगी, टिकारी : अनुमंडल मुख्यालय स्थित उप डाकघर में संचालित रेलवे आरक्षण काउंटर लगभग दो माह से बंद है। इस कारण रेल यात्रियों को आरक्षण टिकट के लिए परेशानी हो रही है। डाक अधिकारियों के अनुसार, 8 सितंबर को रेलवे आरक्षण टिकट की मुख्य मशीन जल गई थी। तबसे यात्रियों को टिकट के लिए परेशानी हो रही है। मशीन जलने के कारण रेलवे आरक्षण काउंटर पर रेल टिकट प्रिंट नहीं हो रहा है। रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है। रेलवे टेक्निकल सेल के अधिकारी ने गड़बड़ी दूर करने का प्रयास किया, लेकिन संभव नहीं हो सका। उप डाकपाल मिथलेश कुमार चंचल ने बताया कि रेलवे अधिकारियों द्वारा मशीन की बदली की गई थी लेकिन वह सफ ल नहीं हो सकी। मुख्य मशीन जल जाने से सिग्नल उपकरण आरएफ टी मशीन भी खराब हो चुकी है। तकनीकी अधिकारियों के कहने पर डाकघर के समीप पेड़ को भी काटा गया, लेकिन स्थिति जस की तस है। बीते दो महीनों में तीन बार अधिकारी आ चुके है, लेकिन कोई सफ लता नहीं मिली। उप डाकपाल द्वारा पांच बार लिखित शिकायत की गई है।

chat bot
आपका साथी