सिंचाई की सुविधा कार्ययोजना की प्राथमिकता में

गया। रविवार को क्षेत्र के तरवा, महुगाईन, सहिया एवं अन्य पंचायत के गांव का दौरा करते हुए विधायक अवधे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Feb 2018 10:37 PM (IST) Updated:Wed, 07 Feb 2018 01:37 AM (IST)
सिंचाई की सुविधा कार्ययोजना की प्राथमिकता में
सिंचाई की सुविधा कार्ययोजना की प्राथमिकता में

गया। रविवार को क्षेत्र के तरवा, महुगाईन, सहिया एवं अन्य पंचायत के गांव का दौरा करते हुए विधायक अवधेश कुमार सिंह के पुत्र डॉ. शशिशेखर ने 'प्रतिनिधि आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं। क्षेत्र के लोगों से मिलकर समस्याओं एवं विकास के मुख्य मुद्दों को चिह्नित कर कार्ययोजना बनाई। उन्होंने कहा कि विकास के लिये सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त तरवा खेल मैदान को स्टेडियम में विकसित करने, तरवा को प्रखंड का दर्जा एवं थाना खोलने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। क्षेत्र के बजौल, महुगाईन, बिरने, भलुआही, चंदा आदि गांवों के लोग पेयजल एवं बिजली की निरंतर आपूर्ति की माग का मुद्दा उठाया। भ्रमण दल में रामाश्रय सिंह, सतीश सिंह, साधुशरण सिंह, राकेश सिंह, मो. जावेद, परवेज खान, लाल बाबू व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी