गांधी मैदान के सुंदरीकरण के लिए बनेगी कार्ययोजना

गया। शहर के हृदयस्थल गांधी मैदान के सुंदरीकरण के लिए प्रमंडल आयुक्त ने एक कमेटी के गठन का निर्देश दि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 May 2018 01:10 AM (IST) Updated:Mon, 07 May 2018 01:10 AM (IST)
गांधी मैदान के सुंदरीकरण के लिए बनेगी कार्ययोजना
गांधी मैदान के सुंदरीकरण के लिए बनेगी कार्ययोजना

गया। शहर के हृदयस्थल गांधी मैदान के सुंदरीकरण के लिए प्रमंडल आयुक्त ने एक कमेटी के गठन का निर्देश दिया।

प्रमंडल आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव और जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने शनिवार को भ्रमण के दौरान तालाब, पाथवे एवं निर्माणाधीन कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान गांधी मैदान में कई पेड़ गिरे पाए गए। आयुक्त ने नगर प्रबंधक को वन प्रमंडल पदाधिकारी से बातकर इसे हटवाने का निर्देश दिया। चारदीवारी के समीप बने कई भवन जर्जर स्थिति में पाए गए। इंडोर स्टेडियम के समीप भवन बंद था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आयुक्त को बताया कि गांधी मैदान के किनारे चारों तरफ नाले का निर्माण किया गया है, जिसका पानी अंदर निर्मित तालाब में निकलता है। आयुक्त ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी के गठन का निर्देश दिया। यह कमेटी गाधी मैदान के जीर्णोद्धार और उसके सुंदरीकरण पर विचार-विमर्श करेगी। साथ ही नगर निगम को अर्बन प्लानर से संपर्क करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए मान्यताप्राप्त एजेंसी से सुंदरीकरण एवं विकास के लिए कार्ययोजना बनवाने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के समय प्रशिक्षु आइएएस अधिकारी ऋचि पांडेय, अपर समाहत्र्ता राजकुमार सिन्हा, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता ललित कुमार रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार सिन्हा, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव मोती करीमी, अशद परवेज, डॉ. फरासत हुसैन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी