सामुदायिक भवन में पढ़ते प्राथमिक विद्यालय के बच्चे

गया। सरकारी विद्यालयों में बच्चों को बैठाकर पढ़ाने के लिए सरकार नए भवन बनाकर दे रही है। ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 11:08 PM (IST)
सामुदायिक भवन में पढ़ते प्राथमिक विद्यालय के बच्चे
सामुदायिक भवन में पढ़ते प्राथमिक विद्यालय के बच्चे

गया। सरकारी विद्यालयों में बच्चों को बैठाकर पढ़ाने के लिए सरकार नए भवन बनाकर दे रही है। लेकिन टनकुप्पा प्रखंड के जीयनबिगहा में एक प्राथमिक विद्यालय है। जिसके बच्चे भवन के अभाव में सामुदायिक भवन में बैठकर पढ़ते हैं। बच्चे सामुदायिक भवन की जमीन पर बैठकर पढ़ते हैं। इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सुधा कुमारी बताती हैं कि स्थापना काल से ही विद्यालय के बच्चे सामुदायिक भवन की जमीन पर बैठ रहे हैं। एक कमरे वाले इस विद्यालय के छात्रों को पढ़ाती आ रही हूं। विद्यालय भवन के लिए एक जमीन को लेकर गाव में ही विवाद चल रहा है। इस विद्यालय में 180 छात्र छात्राएं नामांकित हैं। तीन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति यहां की गई है। प्रभारी प्रधानाध्यापिका का कहना है कि मजबूरी में बच्चों को जगह के अभाव में एक कमरे वाले सामुदायिक भवन के फर्स पर बैठाकर पढ़ाना पड़ रहा है। शिक्षक भी खड़े होकर बच्चो को पढ़ाते हैं। भवन निर्माण के लिए जमीन का होना जरूरी है। जमीन उपलब्ध कराने के लिए सीओ, डीइओ के अलावा डीएम के पास पत्र के माध्यम से गुहार लगा चुकी हूं। लेकिन आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। बीईओ अजीत कुमार सिंह कहते हैं कि जिला मुख्यालय से बात कर स्थानीय प्रशासन की मदद से समस्या को सुलझाने का प्रयास किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी