वजीरगंज में दो पक्षों में मारपीट, एक बुजुर्ग की मौत, तीन घायल

वजीरगंज। थाना क्षेत्र की सहिया पंचायत अंतर्गत सिरी गाव में रविवार की रात को भूमि विवाद को लेकर द

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 08:11 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 08:11 AM (IST)
वजीरगंज में दो पक्षों में मारपीट, एक बुजुर्ग की मौत, तीन घायल
वजीरगंज में दो पक्षों में मारपीट, एक बुजुर्ग की मौत, तीन घायल

वजीरगंज। थाना क्षेत्र की सहिया पंचायत अंतर्गत सिरी गाव में रविवार की रात को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट की घटना में 65 वर्षीय बद्री यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि महिला सहित तीन अन्य बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को वजीरगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका प्राथमिक इलाज की गई। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गया के जेपीएन अस्पताल रेफर किया गया, जहा सभी घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं, मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने को लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जहां पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने स्वजनों को सुपुर्द कर दिया।

थानाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने बताया कि सिरी गाव में दो सगे भाइयों बद्री यादव एवं देवधारी यादव के बीच में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। मारपीट की वारदात रविवार रात को हुई थी। दोनों ओर से झगड़े में लाठी-डंडे एवं ईट-पत्थर से हमला किया गया। इसमें बद्री यादव के सिर पर दूसरे पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। हमला वे घायल होकर गिर गए। जहां उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों को सौंप दिया गया। मारपीट में विनोद यादव, दिलीप यादव सहित एक महिला घायल है,जिनका जेपीएन अस्पताल गया में इलाज चल रहा है। मृतक के पुत्र दिलीप यादव के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्राथमिकी में दूसरे पक्ष के देवधारी यादव सहित 11 को नामजद बनाया गया है। फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं।

chat bot
आपका साथी