शेरघाटी अस्पताल में नवजात की मौत

संवाद सहयोगी, शेरघाटी : अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को एक नवजात की मौत हो गई। प्रसव कराने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 03:23 AM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 03:23 AM (IST)
शेरघाटी अस्पताल में नवजात की मौत
शेरघाटी अस्पताल में नवजात की मौत

संवाद सहयोगी, शेरघाटी : अनुमंडल अस्पताल में मंगलवार को एक नवजात की मौत हो गई। प्रसव कराने वाली महिला एएनएम मधु ने बताया कि काजल कुमारी पति पीयूष कुमार चेरकीडीह रविवार को प्रसव के लिए भर्ती हुई। रात में सामान्य प्रसव हुआ। जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ थे। सोमवार को बच्चे की जांच कर बीसीजी का इंजेक्शन भी लगा दिया गया। उस समय भी बच्चा पूर्णत: स्वस्थ था। प्रसूता ने किसी प्रकार की कोई शिकायत भी नहीं की। अचानक मंगलवार सुबह जब जागी तो वह बच्चे को हिला डुलाकर देखने लगी। जब उसे अनहोनी की आशका हुई तो रोने लगी। रोने की आवाज सुनकर वार्ड में उपस्थित महिलाएं व स्वास्थ्यकर्मी ने बच्चे को देख था वह मृत था। बच्चे की मौत कैसे हुई यह न तो प्रसूता बता रही है और न ही कोई अन्य मरीज। उपाधीक्षक डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी