गया लोस के तीन विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशी 27 हजार मतों से आगे

मतगणना केंद्र गया कॉलेज गया में सुबह से मतों की गिनती को लेकर गहमागहमी का माहौल है। लोकसभा चुनावी महादंगल में उतरे सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र पहुंचे। मतों की गिनती शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 10:27 AM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 10:43 AM (IST)
गया लोस के तीन विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशी 27 हजार मतों से आगे
गया लोस के तीन विधानसभा क्षेत्रों में एनडीए प्रत्याशी 27 हजार मतों से आगे

गया । मतगणना केंद्र गया कॉलेज गया में सुबह से मतों की गिनती को लेकर गहमागहमी का माहौल है। लोकसभा चुनावी महादंगल में उतरे सभी प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ मतगणना केंद्र पहुंचे। मतों की गिनती शुरू हुई। सुबह 10 बजे तक जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र के मतों की गिनती शुरू हुई। गया शहर, बेलागंज व शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से प्रथम रूझान के अनुसार एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार मांझी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से 27,270 मतों से आगे चल रहे हैं। विजय कुमार मांझी को 60,743 मत प्राप्त हुए। जबकि जीतन राम मांझी को 33,473 मत मिले हैं। 2921 लोगों ने नोटा बटन का प्रयोग किया है। मतों की गिनती में आगे चल रहे एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार मांझी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि अपार बहुमत की संभावना रुझान से मिल रहा है। 1.5 लाख से अधिक मतों से हमे विजय मिलेगा। रुझान के बाद जिला जद यू कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई गई। कार्यालय में चार जवान एक अधिकारी की तैनाती की गई है। वहीं, कार्यालय में कार्यकर्ता चुनावी रूझान भी टीवी के माध्यम से देख रहे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी