गया और औरंगाबाद के सांसदों ने दिए एक- एक करोड़ रुपये

देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गया के सांसद विजय कुमार और औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने एक-एक करोड़ रुपये सरकार को प्रदान किए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 12:57 AM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 12:57 AM (IST)
गया और औरंगाबाद के सांसदों  ने दिए एक- एक करोड़ रुपये
गया और औरंगाबाद के सांसदों ने दिए एक- एक करोड़ रुपये

गया । देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए गया के सांसद विजय कुमार और औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने एक-एक करोड़ रुपये सरकार को प्रदान किए हैं। उन्होंने अपनी स्थानीय क्षेत्र विकास निधि से जिला योजना पदाधिकारी को धनराशि प्रदान की है। सांसद ने बताया कि सैनिटाइजर, मास्क, वेंटिलेटर और चिकित्सा खर्च के लिए राशि प्रदान की गई है। इससे औरंगाबाद और गया लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा उपकरण खरीदे जाएंगे और इलाज मद में ही खर्च होगा। सांसदों ने कहा, महामारी से बचाव की सबसे बड़ी दवा अपने घरों में ही रहना है। उन्होंने सरकार की ओर से लागू किए गए लॉकडाउन को शत-प्रतिशत पालन करने का आग्रह नागरिकों से किया। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नागरिकों से हाथ जोड़कर लॉकडाउन का अनुपालन करने की अपील कर रहे हैं। जिला योजना पदाधिकारी अरविद कुमार ने बताया कि सांसद की ओर से एक करोड़ रुपये दिए जाने का पत्र प्राप्त हुआ है। सांसद द्वारा अनुशंसित राशि कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सैनिटाइजर, मास्क, वेंटिलेटर व चिकित्सा पर खर्च की जाएगी।

chat bot
आपका साथी