अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी को लेकर बैठक

जागरण संवाददाता, बोधगया : थाई भारत सोसाइटी वट-पा में दिसंबर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 03:00 AM (IST)
अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की  तैयारी को लेकर बैठक
अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की तैयारी को लेकर बैठक

जागरण संवाददाता, बोधगया : थाई भारत सोसाइटी वट-पा में दिसंबर में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन प्रस्तावित है। इस सेमिनार में लगभग 11 बौद्ध देशों के 23 विद्वानों की सहभागिता होगी। जिसका उद्घाटन 22 दिसंबर को तिब्बतियों के आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाईलामा करेंगे। सेमिनार की तैयारी को लेकर वट-पा में गुरुवार को बैठक हुई। इसमें वट-पा के प्रभारी भंते फ्रा बोधिनंदा मुनि, महासचिव भंते रत्नेश्वर चकमा, दलाईलामा के प्रतिनिधि प्रो. टाशी छे¨रग, प्रो. लोबसंग दोरजे, जम्फेल ल्हुनडुप, टाशी जुमचुंग व तिब्बत मंदिर के प्रभारी लामा अमजी शामिल थे। भंते रत्नेश्वर चकमा ने बताया कि लगभग एक घंटे तक चली बैठक में स्टेज निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था और कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की गई। साथ ही दो दिनों तक विभिन्न सत्रों का संचालन किया जाएगा, जिसमें 23 बौद्ध वक्ताओं द्वारा विचार व्यक्त किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी