मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे कराने के लिए परेशान हो रहे मरीज

मानपुर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में एक्स-रे के लिए मरीजों को दो घंट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 02:54 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 06:06 AM (IST)
मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे कराने के लिए परेशान हो रहे मरीज
मेडिकल कॉलेज में एक्स-रे कराने के लिए परेशान हो रहे मरीज

मानपुर : अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में एक्स-रे के लिए मरीजों को दो घंटे से ज्यादा देर तक इंतजार करना पड़ा। जब बिजली आई, तब जाकर मरीजों का छोटी प्लेट से एक्स-रे किया गया। पूछने पर कहा गया कि बड़ी प्लेट खत्म हो गई है। इसकी लिखित जानकारी संबंधित अधिकारियों को दस दिन पूर्व दी गई है, लेकिन बड़ी प्लेट की व्यवस्था अभी तक नहीं हुई है। बिजली कटने पर एक्स-रे मशीन को चालू करने के लिए जनरेटर की व्यवस्था है, लेकिन स्टाफ के अभाव जनरेटर भी चालू नहीं होते हैं। मरीजों को एक्स-रे करने में परेशानी न हा,े इसके लिए जनरेटर चालू करने की जिम्मेवारी रेडियोलॉजी विभाग को अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण प्रसाद ने लिखित रूप से सौंपी थी। लेकिन दस दिन पूर्व तेल गबन करने का आरोप उपाधीक्षक डॉ. प्रदीप कुमार अग्रवाल ने लगाया था। रेडियोलॉजी विभाग ने आरोप को गलत साबित करते हुए अधीक्षक के पास आवेदन देकर जनरेटर नहीं चलाने को कहा है। उसके बाद जनरेटर चलाने के लिए स्टॉफ की व्यवस्था नहीं हुई। इसका खामियाजा एक्स-रे कराने के लिए पहुंचे मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं मरीजों के तीमारदार

इमामगंज के देवरिया गांव के मरीज सरस्वती देवी, बाराचट्टी के गंगटी गांव से आए मरीज जयराम यादव के तीमारदारों का कहना है कि एक्स-रे कराने के लिए दो घंटे से खड़े थे। स्ट्रेचर पर लेटे-लेट मरीज व्याकुल हो रहे हैं। पूछने पर कहा जाता है कि बिजली आने के बाद ही एक्स-रे किया जाएगा। इसकी शिकायत अधीक्षक से की गई। लोगों ने कहा कि अगर जनरेटर चालू रहता तो बिजली कटने के बाद परेशानी नहीं उठानी पड़ती।

अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण प्रसाद ने कहा कि बिजली कटने पर एक्स-रे कराने के लिए जनरेटर चलाने की व्यवस्था जल्द हो जाएगी। एक्स-रे के लिए बड़ी प्लेट का ऑर्डर भेजा गया है। जल्द ही उसके पहुंच जाने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी