घर-घर पहुंचाई जा रही चुनाव के लिए सरकारी पर्ची

गया गया के 10 विधानसभा में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। अब चंद दिन शेष रह गए हैं। प्रशासन ने भी पूरी ताकत लगाकर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने में जुटा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 09:00 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 09:00 AM (IST)
घर-घर पहुंचाई जा रही चुनाव के लिए सरकारी पर्ची
घर-घर पहुंचाई जा रही चुनाव के लिए सरकारी पर्ची

गया : गया के 10 विधानसभा में 28 अक्टूबर को मतदान होना है। अब चंद दिन शेष रह गए हैं। प्रशासन ने भी पूरी ताकत लगाकर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने में जुटा है। चुनाव में सबसे अहम कार्य मतदाताओं तक सरकारी पर्ची पहुंचाना है। वैसे राजनीतिक दल भी अपने स्तर से मतदाताओं को पर्ची पहुंचा रहे हैं, जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है। लेकिन राजनीतिक दल अपने समर्थित मतदाताओं तक पर्ची पहुंचाते हैं, जिससे कई मतदाता वोट देने से वंचित रह जाते थे। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र बनाने में सहभागी बने। इसका ख्याल रखकर बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा हर मतदाताओं के घर सरकारी पर्ची पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। मिली जानकारी के अनुसार सरकारी पर्ची पहुंचाने की जिम्मेवारी बीएलओ (मतदान लेबल पदाधिकारी) को सौंपी गई है। बीएलओ को हर मतदाताओं के नाम की पर्ची उपलब्ध करा दी गई है। अब बीएलओ इन सरकारी पर्ची को हर मतदाताओं के घर दस्तक देकर पहुंचा रहे हैं। नवरात्र के समय को ध्यान में रखकर प्रत्येक बीएलओ सुबह और शाम में मतदाताओं के घर पहुंच रहे हैं। उन्हें सरकारी पर्ची दे रहे हैं। उस पर्ची पर स्पष्ट शब्दों में नाम, पिता व पति के नाम, पता, मतदान केंद्र संख्या, क्रम संख्या और मतदाता का फोटो लगा है। उसके आधार पर कोई भी मतदाता निर्धारित मतदान केंद्र पर 28 अक्टूबर को अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार हर हाल में 26 अक्टूबर तक हर मतदाताओं तक सरकारी पर्ची को पहुंचाने का निर्देश दिया गया है। लगभग मतदाताओं तक सरकारी पर्ची पहुंचाया गया है।

बूथों के बाहर तैनात होंगे बीएलओ

बीएलओ को दो सेट में सरकारी पर्ची मिला है। एक सेट की पर्ची मतदाताओं को फिलहाल दे दी गई है। दूसरा सेट की पर्ची बीएलओ के पास है। किसी कारण वश अगर मतदाताओं से पर्ची गुम हो जाती है, तो दूसरे सेट की पर्ची से मतदाता मत डाल सकते हैं। इसके लिए 28 अक्टूबर को प्रत्येक मतदान केंद्र के बाहर बीएलओ की तैनाती की गई है। जहां से भी मतदाता पर्ची लेकर वोट डाल सकते हैं। --- वोट डालने के लिए कर रहे प्रेरित बीएलओ को अपने मतदान के हर मतदाताओं की पूरी जानकारी और चौहदी पता है। पर्ची वितरण करने के समय बीएलओ मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करें। महिला-पुरूष और युवक-युवती को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी