किडनी व मूत्र रोगों के निश्शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

जागरण संवाददाता, गया : शहर के एसएसपी आवास मंगलदीप के सामने स्थित बोस यूरोलॉजी एंड स्टोन ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Aug 2018 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 20 Aug 2018 09:54 PM (IST)
किडनी व मूत्र रोगों के निश्शुल्क
मेडिकल कैंप का आयोजन
किडनी व मूत्र रोगों के निश्शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

जागरण संवाददाता, गया : शहर के एसएसपी आवास मंगलदीप के सामने स्थित बोस यूरोलॉजी एंड स्टोन क्लिनिक में सोमवार को निश्शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन औरंगाबाद स्थित एसडी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने सोमवार को फीताकाट कर किया। इस दौरान किडनी व मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक बोस ने किडनी व मूत्र रोगों से संबंधित 104 मरीजों की जांच की और उन्हें चिकित्सीय सलाह दी।

डॉ. अभिषेक बोस ने बताया कि शहर में पहली बार पेशाब के थैली की प्रेशर जांच से संबंधित अत्याधुनिक मशीन लगाई गई है। इसके अलावा दूरबीन विधि से अत्याधुनिक मशीन द्वारा किडनी और पेशाब के रास्ते में पथरी का इलाज बिना चीर-फाड़ के किया जाएगा। इस रेजर विधि से ऑपरेशन होने के बाद मरीज को दो दिनों में ही अस्पताल से छूट्टी कर दी जाती है। साथ ही तीसरे दिन से मरीज अपना सब कामकाज सामान्य रूप से करने लगता है। डॉ. बोस ने बताया कि किडनी,पेशाब की थैली व प्रोस्टेड के कैंसर का इलाज अब शहर स्थित बोस यूरोलॉजी एंड स्टोन क्लिनिक में ही संभव है। इस मौके पर डॉ. राजेश रंजन, डॉ. अपराजिता, डॉ.रूबी सहित काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी