विदेशी मेहमान संवारेंगे चार नौनिहालों का जीवन

फ्रांस से बोधगया परिभ्रमण पर पहुंचा 16 विदेशियों का दल सोमवार को मम्मी जी चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों से मिलने पहुंचे। सभी बगहा में संचालित निश्शुल्क आवासीय विद्यालय गए। जहां भारतीय परंपरा के तहत सभी का स्वागत फूल-माला व तिलक लगाकर बच्चों ने गर्मजोशी के साथ किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Apr 2019 08:13 PM (IST) Updated:Mon, 01 Apr 2019 08:13 PM (IST)
विदेशी मेहमान संवारेंगे चार नौनिहालों का जीवन
विदेशी मेहमान संवारेंगे चार नौनिहालों का जीवन

गया । फ्रांस से बोधगया परिभ्रमण पर पहुंचा 16 विदेशियों का दल सोमवार को मम्मी जी चैरिटेबल ट्रस्ट के बच्चों से मिलने पहुंचे। सभी बगहा में संचालित निश्शुल्क आवासीय विद्यालय गए। जहां भारतीय परंपरा के तहत सभी का स्वागत फूल-माला व तिलक लगाकर बच्चों ने गर्मजोशी के साथ किया। उसके बाद बच्चों ने विदेशी मेहमानों के समक्ष रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भारतीय संस्कृति की झलक पेश किए। वहीं, ट्रस्ट के निदेशक डॉ. जेनी पेरी उर्फ मम्मी जी ने ट्रस्ट द्वारा संचालित निश्शुल्क स्कूल के साथ-साथ महिला स्वावलंबन व चिकित्सा के क्षेत्र के कार्यो से अवगत कराया। जिसकी प्रशंसा करते हुए विदेशी मेहमानों ने दो छात्र व दो छात्रा को शिक्षित कर जीवन संवारने में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। विदेशियों के दल में कलपोस पेसीकल, डेवेल नताली, गनोट पेटरीचर, पिलसटर अन्ने, लिरोवन डोवल, लेवेंस माइकल सहित अन्य शामिल थे। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, सचिव मुन्ना पासवान, रानी कुमारी सिंह, जितेन्द्र कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी