पहली बार नवादा जिले को मिलीं महिला पुलिस कप्‍तान, धूरत सायली सावलाराम बनाई गर्इं एसपी

नवादा जिले को पहली महिला एसपी मिली हैं। एस धूरत सायली को जिला का नया एसपी बनाया गया है। वे सारण से यहां भेजी गई हैं। यहां के एसपी हरिप्रसाथ एस का तबादला नालंदा जिले में कर दिया गया है।

By Vyas ChandraEdited By: Publish:Sat, 02 Jan 2021 09:53 AM (IST) Updated:Sat, 02 Jan 2021 11:13 AM (IST)
पहली बार नवादा जिले को मिलीं महिला पुलिस कप्‍तान, धूरत सायली सावलाराम बनाई गर्इं एसपी
नवादा जिले की पुलिस कप्‍तान एस धूरत सायली। जागरण आर्काइव

जेएनएन, नवादा। बीते दिनों बड़े पैमाने पर आइएएस-आइपीएस के तबादले के बाद नवादा जिले को पहली महिला पुलिस कप्‍तान मिली हैं। सारण जिले की एसपी रहीं धूरत सायली सावलाराम को नवादा का नया एसपी (Superintendent of Police) बनाया गया है। वहीं निवर्तमान एसपी हरि प्रसाथ एस का तबादला मुख्यमंत्री के गृह जिला नालंदा कर दिया गया है।

एस धूरत सायली 2010 बैच की अफसर हैं। वे मूल रूप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं और बिहार कैडर की आइपीएस (IPS) अधिकारी हैं। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव (2019 General Election) में रचनात्मक और सुरक्षा प्रबंध के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से सम्मान भी प्राप्त हुआ है। वे पटना की सिटी एसपी ईस्ट के साथ ही अररिया और कटिहार में बतौर पुलिस अधीक्षक कार्य कर चुकी हैं। नए साल में जिलेवासियों को नए एसपी से काफी उम्मीदें होंगी। खासकर अपराध नियंत्रण, पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को लेकर अपेक्षाएं रहेंगी। एसपी को यहां क्राइम कंट्रोल को लेकर कई मोर्चे पर काम करना होगा। तभी जनता का विश्‍वास पुलिस के प्रति जगेगा। बहरहाल महिला एसपी को जिले की कमान मिलने से जिले की महिलाओं में ज्‍यादा खुशी देखी जा रही है।

एएसपी ऑपरेशन की सेवा पैतृक संवर्ग को वापस

विधानसभा चुनाव के दौरान नवादा में एएसपी अभियान के पद पर भेजे गए अधिकारी हिमांशु शेखर गौरव की सेवा भी उनके पैतृक संवर्ग को वापस कर दी गई है। इसके साथ ही वे अपने मुख्यालय लौट जाएंगे। बता दें कि वे सीमा सुरक्षा बल के अफसर हैं। फिलहाल जिले में नए एएसपी अभियान की पदस्थापना नहीं की गई है। गौरतलब है कि गृह विभाग बिहार ने सूबे के छह एएसपी अभियान की सेवा उनके पैतृक संवर्ग को वापस की है। उनमें नवादा एएसपी के साथ ही पूर्व में यहां एएसपी अभियान रहे कुमार आलोक भी शामिल हैं। अब देखना है कि उनकी जगह कब और कौन से अधिकारी आते हैं।

chat bot
आपका साथी