महादलित टोला में घरों में घुसा नहर का पानी

संवाद सूत्र, गुरारू : प्रखंड के देवकली गाव के पूर्वी महादलित टोला में रविवार रात को बारिश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 02:56 AM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 02:56 AM (IST)
महादलित टोला में घरों में
घुसा नहर का पानी
महादलित टोला में घरों में घुसा नहर का पानी

संवाद सूत्र, गुरारू : प्रखंड के देवकली गाव के पूर्वी महादलित टोला में रविवार रात को बारिश के बाद नहर का पानी घरों में घुस गया। लोगों ने घरों को छोड़ कर गाव के सामुदायिक भवन व अन्य जगहों पर शरण ली। बाद में मोटर व बाल्टी से पानी को घरों से निकाला गया। इधर, सोमवार को टिकारी के एसडीएम मनोज कुमार, बीडीओ योगेन्द्र पासवान व सीओ निशात कुमार ने मौका स्थल का जायजा लिया। हालाकि, देर शाम तक प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को मदद नहीं दी गई थी। बीडीओ ने कहा है कि सर्वे करा कर क्षति का आकलन करने के बाद प्रभावितों को मदद दी जाएगी। ऐसी स्थित उत्तर कोयल नहर से जुड़े व लबालब भरे कोंची डिस्ट्रीब्यूटरी में क्षमता से अधिक पानी आ जाने के कारण हुई।

chat bot
आपका साथी