खबर छपी तो पुनर्मूल्याकन के लिए मांगे गए आवेदन

प्रखंड अंतर्गत संचालित आइटीआइ तेतरिया के छात्रों रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के बाद उनकी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Apr 2019 01:10 AM (IST) Updated:Fri, 26 Apr 2019 01:10 AM (IST)
खबर छपी तो पुनर्मूल्याकन के लिए मांगे गए आवेदन
खबर छपी तो पुनर्मूल्याकन के लिए मांगे गए आवेदन

गया। प्रखंड अंतर्गत संचालित आइटीआइ तेतरिया के छात्रों रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के बाद उनकी नाराजगी की खबर अखबारों में प्रकाशित होने के बाद कॉलेज प्रशासन हरकत में आया। गड़बड़ी के शिकायत दर्ज करने के लिए संस्थान का चक्कर काट रहे छात्रों को खुद से पुनर्मूल्याकन के लिए कहने वाले संस्थान के अधिकारी अब कॉलेज में ही छात्रों से शिकायत पत्र जमा लेने का आदेश दिया है। इसको लेकर गुरुवार को कॉलेज प्रशासन ने एक सूचना जारी की है।

जिसके अनुसार जारी परिणाम में फेल हुए छात्र आपत्ति होने पर 30 अप्रैल तक प्रभारी प्राचार्य के पास आवेदन जमा कर सकते हैं। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि सारे आवेदन को एक साथ अग्रसारित कर दिया जाएगा। बता दें कि तेतरिया आइटीआइ कॉलेज से 114 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 111 छात्र एक ही विषय ड्राइंग में फेल हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी