शिविर में ढाई सौ लोगों की स्वास्थ्य की जांच

प्रखंड के उच्च विद्यालय के समीप शनिवार को निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 09:25 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 09:25 PM (IST)
शिविर में ढाई सौ लोगों की स्वास्थ्य की जांच
शिविर में ढाई सौ लोगों की स्वास्थ्य की जांच

गया। प्रखंड के उच्च विद्यालय के समीप शनिवार को निश्शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फिजीशियन डॉ. मृत्यंजय कुमार व दंत चिकित्सक डॉ. श्वेता सिन्हा ने ग्रामीणों व पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की। शिविर में आए लगभग ढ़ाई सौ मरीजों के स्वास्थ्य के अलावा दांतों की जांच कर निश्शुल्क दवा मुहैया कराया गया। चिकित्सक श्रीमती सिन्हा ने ग्रामीणों को कहा कि दांतों की सफाई करने में सस्ते व कड़े टूथ ब्रश तथा एक ही टूथ ब्रश से लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं करें। दांतों को सुबह और शाम में खाने के बाद साफ करना जरूरी है। डॉ. कुमार ने कहा कि मौसम परिवर्तन के साथ परहेज बहुत जरूरी है। खानपान की समस्या के बीच संक्रमण का खतरा बना रहता है।

chat bot
आपका साथी