डीएम ने आपदा केंद्र पहुंचकर शरणार्थियों का जाना हाल

फोटो 207 -जगजीवन हॉस्पिटल व अंबेडकर हॉस्टल में मुख्यमंत्री जिला आपदा राहत केंद्र बनाया गया है जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Mar 2020 10:41 PM (IST) Updated:Thu, 26 Mar 2020 10:41 PM (IST)
डीएम ने आपदा केंद्र पहुंचकर  शरणार्थियों का जाना हाल
डीएम ने आपदा केंद्र पहुंचकर शरणार्थियों का जाना हाल

गया । शहर के खेल परिसर स्थित जगजीवन हॉस्पिटल व आंबेडकर हॉस्टल में मुख्यमंत्री जिला आपदा राहत केंद्र बनाया गया है। जो व्यक्ति किसी दूसरे जिला के हैं या फंसे हुए हैं या जो असहाय व्यक्ति हैं, गरीब हैं, वैसे लोगों को जिला आपदा राहत केंद्र में रखा गया है। जिला अंतर्गत संबंधित पदाधिकारी भ्रमण कर वैसे असहाय व्यक्ति को चिन्हित कर रहे हैं। उन्हें आपदा राहत केंद्र में पहुंचा रहे हैं। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने आपदा राहत केंद्र के नोडल पदाधिकारी नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि यहा रहने वाले या यहा आने वालों को खाने-पीने की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। समय-समय पर यहा साफ सफाई होती रहनी चाहिए। जिस तरह क्वारंटाइन सेंटर में नियम पालन करते हैं उसी तरह आपदा राहत केंद्र में भी नियम को फॉलो करेंगे। आपदा राहत केंद्र में रह रहे व्यक्तियों से उनकी समस्या जानी। जिलाधिकारी आपदा केंद्र को देखने गए थे।

chat bot
आपका साथी