दिव्यागों में ट्राइसाइकिल का किया वितरण

संवाद सूत्र, खिजरसराय : नीमचक बथानी एसडीएम मनोज कुमार बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में दिव्यागों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Dec 2018 02:17 AM (IST) Updated:Thu, 06 Dec 2018 02:17 AM (IST)
दिव्यागों में ट्राइसाइकिल का किया वितरण
दिव्यागों में ट्राइसाइकिल का किया वितरण

संवाद सूत्र, खिजरसराय : नीमचक बथानी एसडीएम मनोज कुमार बुधवार को अनुमंडल कार्यालय में दिव्यागों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण किया। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार ने कहा कि अपने इलाके में वैसे दिव्याग जिन्हें इस योजना की जरूरत सबसे ज्यादा हो उन्हें प्रेरित कर अपने प्रखंड कार्यालय में आवेदन करवाए। इस योजना के लाभ लेने वाले खुशहालपुर गाव के 60 वर्षीय सियाशरण चौधरी ने एसडीएम को धन्यवाद देते हुए आवेदन तो कई बार किया था लेकिन कभी हमें इस योजना का लाभ नहीं मिला था। इस मौके पर मौजूद सभी लोगों को हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा करने के दौरान वह भावुक हो गए। इस मौके पर अरुण कुमार, अम्बुज कुमार, सुनील कुमार एवं बिगन शर्मा भी मौजूद थे।

दिव्यांग लाभुकों को दिलाए सरकारी योजना का लाभ

संवाद सहयोगी, टिकारी : विकल्प फाउंडेशन द्वारा विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर बुधवार को प्रखंड के पंचानपुर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एसडीओ मनोज कुमार व अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन संबोधन में एसडीओ ने कहा कि दिव्यागों के सहायतार्थ और कल्याणार्थ सरकार द्वारा कई योजनाएं और कार्यक्रम संचालित है। जरूरत उनका लाभ उन्हें दिलाने की है। यह हम सभी का कर्तव्य भी है। फाउंडेशन के सचिव डॉ. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सभी दिव्यागों को मुख्यधारा से जोड़ने व पुनर्वास की व्यवस्था करने के लिए हमारी संस्था कटिबद्ध है। आयोजित कार्यक्रम को बीडीओ उदय कुमार, जिला पार्षद मधुबाला सिन्हा, मुखिया सुबोध कुमार सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी