सांस्कृतिक कार्यक्रम में हंगामा के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बांकेबाजार : थाना क्षेत्र के तिलैया में दुर्गापूजा पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Oct 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Oct 2018 03:00 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में हंगामा 
के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार
सांस्कृतिक कार्यक्रम में हंगामा के आरोप में शिक्षक गिरफ्तार

संवाद सूत्र, बांकेबाजार : थाना क्षेत्र के तिलैया में दुर्गापूजा पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक शिक्षक को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि हंगामा मंच पर आसीन होने को लेकर दो पक्षों में हुआ था। जिसमें आरोपी शिक्षक विरेन्द्र यादव नशे की हालत में हथियार लेकर मंच पर चढ़ा था। इसकी सूचना ग्रामीण दीपक कुमार ने पुलिस को दी। तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक को नशे की हालत में घर से गिरफ्तार किया गया। वहीं, उसके पास रहे अवैध हथियार को सूचक दीपक कुमार ने छीना था, जिसे थाना में प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि आरोपी शिक्षक ने भी दीपक पासवान सहित सात लोगों पर मारपीट करने व हत्या का धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं, आरोपी शिक्षक के परिजनों ने थानाध्यक्ष पर साजिश के तहत फंसाने का आरोप लगाया। परिजनों ने कहा कि विरेन्द्र प्रतिष्ठित शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष हैं। वहीं, गिरफ्तार शिक्षक ने अपने को बेकसूर बताया। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाला दीपक पासवान ऑटो चालकों से रंगदारी वसूलने और डुमरावां निवासी मुनन खां के पुत्र को हथियार दिखाकर जान से मारने का धमकी दिया था।

chat bot
आपका साथी