स्कूल में कमरे नहीं, टेंट के नीचे बैठकर परीक्षा दे रहीं छात्राएं

गया। अनुमंडल मुख्यालय शेरघाटी के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर छात्राओं को खुले टे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:04 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:04 PM (IST)
स्कूल में कमरे नहीं, टेंट के नीचे बैठकर परीक्षा दे रहीं छात्राएं
स्कूल में कमरे नहीं, टेंट के नीचे बैठकर परीक्षा दे रहीं छात्राएं

गया। अनुमंडल मुख्यालय शेरघाटी के प्रोजेक्ट कन्या इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर छात्राओं को खुले टेंट में बैठकर परीक्षा देनी पड़ी। केंद्राधीक्षक मीना कुमारी ने बताया कि एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थियोंको बैठना है। विद्यालय में कमरे एवं बरामदे के अभाव में शेष छात्राओं को टेंट के नीचे बैठकर परीक्षा देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थियों को नहीं बिठाने का जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है। प्रथम पाली में उच्च विद्यालय भरौंधा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय डोभी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुब्बा गुरूआ, डॉ. रामप्यारे सिंह उच्च विद्यालय कचनपुर एवं बनात मॉडल उच्च विद्यालय खंडैल चेरकी की 597 छात्राएं थीं। उन्होंने बताया कि पांच छात्राएं अनुपस्थित रहीं। द्वितीय पाली में प्रोजेक्ट हाईस्कूल डुमरिया, एसएस हाई स्कूल सुलेबट्टा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रघुनाथखाप गुरुआ एवं डॉ. रामप्यारे हाईस्कूल केंदुई की 539 छात्राओं में छह अनुपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी