विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर उपभोक्ता अनशन पर बैठे

लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को विद्युत उपभोक्ता संघ के बैनर तले विद्युत कार्यालय के सामने धरना।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Jul 2018 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 20 Jul 2018 06:36 PM (IST)
विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर उपभोक्ता अनशन पर बैठे
विद्युत व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर उपभोक्ता अनशन पर बैठे

गया। लचर विद्युत व्यवस्था के खिलाफ शुक्रवार को विद्युत उपभोक्ता संघ के बैनर तले विद्युत कार्यालय के प्रांगण में एकदिवसीय अनशन पर बैठकर लोगों ने अपनी नाराजगी जताई। अनशन स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण विपत्र में व्यापक त्रुटि, अनियमित विद्युत संचरण सहित कई गड़बड़ियों से प्रतिदिन उपभोक्ताओं को सामना करना पड़ता है। विद्युत अभियंता विनोद चौधरी और राजस्व अभियंता राजकुमार अनशन स्थल पर लोगों से वार्ता की। शहर में 18 और ग्रामीण क्षेत्र में 14 घटे बिजली आपूर्ति के साथ अन्य मागों पर शीघ्र विभागीय कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद अनशन समाप्त हुआ। अनशन समाप्त करने से पहले माग पत्र सहायक विद्युत अभियंता को सौंपा गया। जिसमें क्षेत्र में 22 घटे आपूर्ति सुनिश्चित कराने, जर्जर तार बदलने, लो वोल्टेज की समस्या दूर करने, बिजली मिस्त्री नियुक्त करने, कनेक्शन लेने के एक माह के भीतर विपत्र देने, प्राइवेट मिस्त्री पर अंकुश लगाने आदि की मांग शामिल है। अनशन पर संघ के अध्यक्ष अभिषेक सिंह, छोटू मिया, अजय सिंह, मणिकात कुमार, रामकुमार सिंह आदि उपभोक्ता बैठे थे।

chat bot
आपका साथी