गया में नवनिर्वाचित प्रतिनिधि के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि निर्धारित, प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव कल से

प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में होगा। इसकी शुरुआत बेलागंज एवं फतेहपुर शेरघाटी डोभी नीमचक बथानी एवं मोहड़ा टिकारी एवं कोंच से 28 दिसंबर को होगी। शपथ ग्रहण के बाद नामांकन का कार्यक्रम होगा।

By Prashant Kumar PandeyEdited By: Publish:Sun, 26 Dec 2021 03:57 PM (IST) Updated:Sun, 26 Dec 2021 03:57 PM (IST)
गया में नवनिर्वाचित प्रतिनिधि के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि निर्धारित, प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव कल से
गया में नवनिर्वाचित प्रतिनिधि के शपथ ग्रहण समारोह की तिथि निर्धारित

 जागरण संवाददाता, गया: बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने प्रखंड में सरकार गठन और नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण करने की तिथि निर्धारित कर दी है। प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव होना है।प्रमुख और उप प्रमुख का चुनाव अनुमंडल पदाधिकारी की देखरेख में होगा। इसकी शुरुआत बेलागंज एवं फतेहपुर, शेरघाटी, डोभी, नीमचक बथानी एवं मोहड़ा, टिकारी एवं कोंच से 28 दिसंबर को होगी। ,इसी तरह वजीरगंज एवं बोधगया, बांकेबाजार, इमामगंज, खिजरसराय, अतरी, परैया एवं गुरारु प्रखंड का 29 दिसंबर, टनकुप्पा एवं मानपुर, आमस, गुरुआ, प्रखंड का 30 दिसंबर, नगर, मोहनपुर, बाराचट्टी प्रखंड का 31 दिसंबर एवं डुमरिया प्रखंड के प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव एक जनवरी को होगा।

डीएम ने एसडीओ को दिए आवश्यक निर्देश

इस चुनाव के लिए डीएम ने सदर, शेरघाटी, नीमचक बथानी एवं टिकारी अनुमंडल के एसडीओ को आवश्यक निर्देश दिए हैं। निर्धारित तिथि को सभी पंचायत प्रतिनिधियों को सर्वप्रथम शपथ ग्रहण कराया जाएगा। उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया शुरु होगी। नामांकन में एक से ही उम्मीदवार होने पर लोकतांत्रिक तरीके से प्रमुख व उप प्रमुख पद के लिए मतदान कराया जाएगा। सदन में मौजूद सदस्यों का दो तिहाई बहुमत मिलना चाहिए।

इन पंचायतों में कल होगा उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव

जिले के अलग-अलग पंचायतों में सोमवार को पंचायत सरकार बनाने के लिए चुनाव होंगे। चुनाव से पूर्व निर्धारित पंचायत में शपथ ग्रहण होगा। इसके बाद उप मुखिया व उप सरपंच का चुनाव बीडीओ की देखरेख में प्रखंड मुख्यालय में होगा। जारी आदेश के अनुसार सोमवार को सावांकला, अकौना, कचौड़ी, ढाबचिरैया, नदरपुर, चट्टी, बुमुआर, धरहरा, दिवनियां, रोही, दुब्बा, गुरुआ, टंडवा, गोइठा, सिद्धपुर, मंझौली, काचर, महुली, तिलोरी, मलपा, बगाही, सोलरा, उतरैन, परसावां, मखदुमपुर, भोरी, मूसी, अरई, दक्षिणी कजूर, बथानी, तेलारी, नरावट , टेटुआ, हथियावां, बिहटा, आरोपुर, टनकुप्पा, भलुआ-2, रौना, जमुआवां, कुर्कीहार, पहाड़पुर, मेयारी, नौडीहा सुल्तानपुर, मोराटाल, इलरा, नौरंगा, बारागंधार, कंडी एवं कुजाप पंचायत में चुनाव कराए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी