222 लोगों का हुआ कोरोना जांच, 25 सैंपल भेजा गया पटना

संसू नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में गुरुवार को कोरोना की जांच हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 04:55 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 08:40 AM (IST)
222 लोगों का हुआ कोरोना जांच, 25 सैंपल भेजा गया पटना
222 लोगों का हुआ कोरोना जांच, 25 सैंपल भेजा गया पटना

गया। नवादा के नारदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में गुरुवार को कोरोना जांच को निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अखिलेश प्रसाद के निर्देशानुसार स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है। शिविर में आरटीपीसीआर जांच के लिए कुछ लोगों का स्वाब सैंपल संग्रहित किया गया। शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों के 222 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई। जांचोपरांत 25 लोगों का सैंपल आरटीपीसीआर पटना के लिए भेजा गया है। कोरोना वायरस की जांच का कार्य प्रखंड के विभिन्न गांवों में जांच दल के माध्यम से भी किया जा रहा है । इसके अलावा वाहन के माध्यम से भी गांव गांव जाकर सैम्पल का संग्रह किया जा रहा है। जबकि हालत यह है कि अब लोग गांव में कोरोना जांच कराने से कतरा रहे हैं। लोग कहते हैं कि सरकार ने बिहार विधान सभा चुनाव करा लिया,उस समय कोरोना वायरस नहीं था। चुनाव समाप्त होते ही क्या कोरोना वायरस फिर आ गया हैं। यह सब केवल ढ़कोसला है। जब देश व प्रदेश में कोरोना का कहर था,तब चुनाव कराना ही क्या जरूरी था,इस रोग पर पूर्णरूपेण काबू करने के बाद चुनाव होता। यह सब कहकर लोग जांच टीम को देखकर भाग खड़े हो रहे हैं। ऐसे में जांच टीम को कोरोना वायरस की जांच करने में काफी परेशानी हो रही है। हालत यह हो गया है कि मुखिया व जनप्रतिनिधियों के समझाने बुझाने पर भी लोगों में फर्क नहीं पड़ रहा है। काफी मशक्कत के बाद समझाने बुझाने के बाद कुछ लोग ही जांच करा पा रहे हैं। जबकि जांच टीम के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। कहा जा रहा कि कोरोना का खतरा टला नहीं है,पुन : वायरस का कहर जारी हो गया है,इसलिए सचेत रहें,सजग रहे,मास्क को लगाकर कामकाज करें और शारीरिक दूरी का पालन भी अवश्य करें। जांच होने से पता चलेगा कि कितने लोग स्वस्थ्य हैं। इसलिए अधिक से अधिक लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। बताया गया कि सीएचसी के रोस्टर पंजी के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस के जांच के लिए लगाया जा रहा है। मौके पर स्वास्थ्य प्रशिक्षक रामशरण चौधरी,लेखापाल जयप्रकाश मुन्ना,लिपिक ज्वाला राम फार्मासिस्ट मिथिलेश कुमार,एएनएम रिकी कुमारी,सोनम कुमारी,परिचारी सुनील कुमार गुप्ता,राजेन्द्र प्रसाद ने उपस्थित ग्रामीणों को कोरोना की जांच में सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी