गुड़गांव से कैमूर के रास्‍ते बिहार में भेजी जा रही शराब की खेप पकड़ी गई, मुजफ्फरपुर में होनी थी डिलीवरी

सघन वाहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को अहले सुबह थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर बने जांच चौकी पर एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

By Prashant KumarEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 01:33 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 01:33 PM (IST)
गुड़गांव से कैमूर के रास्‍ते बिहार में भेजी जा रही शराब की खेप पकड़ी गई, मुजफ्फरपुर में होनी थी डिलीवरी
शराब की खेप के साथ चालक और खलासी गिरफ्तारी। जागरण।

संवाद सहयोगी मोहनियां (भभुआ)। बिहार में रोज पकड़ी जा रही शराब की खेप ने राज्‍य में बंदी की पोल खोल दी है। शराब पीने-पिलाने का दौर नहीं रुक रहा। एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं उत्पाद विभाग की टीम को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। चेक पोस्ट पर अवस्थित जांच चौकी पर वाहन चेङ्क्षकग के दौरान एक ट्रक से 4134 लीटर शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक गुडगांव से शराब लादकर मुजफ्फरपुर जा रहा था। गिरफ्तार ट्रक का चालक नरेश (48) ग्राम चांदनी, थाना पोटा साहिब, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश तथा सह चालक अक्षय कुमार ग्राम निर्मली, थाना नाहन, जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश के बताए जाते हैं।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर सघन वाहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को अहले सुबह थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट पर बने जांच चौकी पर एंटी लिकर टास्क फोर्स एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व एसआई राजीव कुमार यादव तथा उत्पाद विभाग की टीम का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक देवव्रत कुमार कर रहे थे। इसी दौरान यूपी के तरफ से एक ट्रक (एचपी 17 एफ  7949) आया। जिसे रोककर तलाशी ली गई तो उसमें 467 पेटी शराब रखी हुई थी। शराब की कुल मात्रा 4134 लीटर थी। शराब को टमाटर सॉस भरे गैलनों के बीच में छिपाकर रखा गया था। गिरफ्तार चालक व सह चालक के पास से 44 हजार रुपये नकद व मोबाइल बरामद हुआ। शराब लदे ट्रक को मोहनियां थाना लाया गया। जहां चालक व खलासी से पूछताछ के बाद उन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज  की गई। इसके बाद अनुमंडल अस्पताल से मेडिकल चेकअप कराकर उन्हें भभुआ जेल भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी