कमीशन मांगने पर भड़के ग्रामीण, सड़क जाम

संवाद सूत्र, खिजरसराय : प्रखंड के अइमा पंचायत के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण योजना के अनुदान

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 03:00 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 03:00 AM (IST)
कमीशन मांगने पर भड़के ग्रामीण, सड़क जाम
कमीशन मांगने पर भड़के ग्रामीण, सड़क जाम

संवाद सूत्र, खिजरसराय : प्रखंड के अइमा पंचायत के ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण योजना के अनुदान राशि निर्गत करने में कमीशन की मांग से नाराज होकर शुक्रवार को गया-खिजरसराय मार्ग को जाम कर दिया। उग्र ग्रामीणों ने कहा कि आठ माह पूर्व पंचायत के वार्ड एक को पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त वार्ड घोषित किया गया। साथ ही एक सप्ताह के अंदर अनुदान राशि बैंक खाते में भेजने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया था। उसके बाद स्वच्छता समन्वयक द्वारा बिचौलियों के माध्यम से प्रति लाभुक दो हजार रुपये की मांग की जाने लगी। जिसे देने से ग्रामीणों ने इन्कार कर दिया। अब आठ माह पूरे हो गए। लेकिन अनुदान राशि का भुगतान नहीं हुआ।

ग्रामीण प्रवीण कुमार, राजेश कुमार व संतोष यादव ने कहा कि कर्ज लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की बातों में आकर शौचालय का निर्माण करा लिए। अब कमीशन की मांग की जा रही है। वहीं, लगभग दो घंटे जाम लगे रहने की सूचना पर प्रखंड विकास पदाधिकारी उदय कुमार जाम स्थल पर पहुंचे और कमीशन की मांग करने वाले अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई व प्राथमिकी का आश्वासन दिया। बीडीओ ने ग्रामीणों से कहा कि अनुदान राशि शीघ्र ही बैंक खाते में भेज दी जाएगी। इसके बाद ग्रामीण सड़क से हटे और वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ।

chat bot
आपका साथी