गांव के बगल में मतदान केंद्र नहीं होने से चमुखाप के मतदाता नाराज

टनकुप्पा गांव से सटे महज चार गज दूरी पर हाई स्कूल एवं मध्य विद्यालय रहने के बावजूद आरोपुर पंचायत के राजस्व गांव चमुखाप को छह किलोमीटर दूरी तय कर प्राथमिक विद्यालय खलारी मतदान देने जाना पड़ता है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Oct 2020 08:30 AM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 08:30 AM (IST)
गांव के बगल में मतदान केंद्र नहीं होने से चमुखाप के मतदाता नाराज
गांव के बगल में मतदान केंद्र नहीं होने से चमुखाप के मतदाता नाराज

टनकुप्पा : गांव से सटे महज चार गज दूरी पर हाई स्कूल एवं मध्य विद्यालय रहने के बावजूद आरोपुर पंचायत के राजस्व गांव चमुखाप को छह किलोमीटर दूरी तय कर प्राथमिक विद्यालय खलारी मतदान देने जाना पड़ता है। चुनाव प्रबंधन की यह कैसी व्यवस्था है। एक तरफ चुनाव आयोग मतदाताओं को मतदान करने के लिये हर संभव मदद पहुंचा रही है। लेकिन चमुखाप के मतदाताओं को चुनाव की वो सभी सुविधाओं से महरूम रखा जा रहा है। ज्यादा दूरी पर मतदान केंद्र होने की वजह से मतदाता बहुत नाराज है। छह किलोमीटर दूर जाकर मतदान करना आज के आधुनिक परिवेश में बहुत कठिन है। बुजुर्ग मतदात मतदान केंद्र अधिक दूर होने की वजह से वोट देने से वंचित रह जाते है। उतना दूर पैदल चलकर वोट देना बुजुर्ग मतदाताओं के वश की चीज नहीं है। युवा मतदाता भी मजबूरी वश पहाड पार करके वोट देने जाते है। गांव की जनसंख्या 600 के आस पास है। वहीं मतदाताओं की संख्या 300 के पास है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में चमुखाप के लोग खलारी वोट देने जाते है। वही पंचायत चुनाव में लक्ष्मीपुर विद्यालय में वोट देने जाते। इसकी दूरी चार किलोमीटर है। ग्रामीण डीएम, बीडीओ एवं मुखिया से नजदीक के विद्यालय नवागढ़ में मतदान केंद्र बनाने का गुहार लगा चुके है। लेकिन किसी ने अब तक ग्रामीणों की समस्या पर किसी प्रकार का अमल नहीं किया गया है। ग्रामीण इस बार काफी नाराज है। ग्रामीण सलीम उद्दीन, रामलखन शर्मा, जानकी मांझी, बिन्देशर मांझी, नदीम मियां, नजीर उद्दीन, नरायण पंडित, सहदेव विश्वकर्मा बताते है कि मतदान केंद्र अधिक दूरी पर रहने की वजह से प्रत्येक चुनाव में आधा मतदाता वोट देने नहीं जा पाते है। वाहन की सुविधा नहीं मिलने की वजह से वोट देने के लिए पैदल जाना पड़ता है। नवागढ़ विद्यालय में मतदान केंद्र बनाने के लिए प्रशाशन से गुहार लगा चुके है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी