जश्न में डूबे भाजपाई, जमकर की आतिशबाजी

देश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर गुरुवार को शहर में जश्न का महौल था। जैसे-जैसे रुझान आ रहा था पार्टी कार्यालय की रौनक बढ़ती जा रही थी। दोपहर होते-होते कार्यालय में ढोल-ताशे बजने लगे। तीन बजे के बाद कार्यालय नेताओं-कार्यकर्ताओं से पट गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 08:58 PM (IST) Updated:Fri, 24 May 2019 12:26 AM (IST)
जश्न में डूबे भाजपाई, जमकर की आतिशबाजी
जश्न में डूबे भाजपाई, जमकर की आतिशबाजी

गया । देश में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर गुरुवार को शहर में जश्न का महौल था। जैसे-जैसे रुझान आ रहा था, पार्टी कार्यालय की रौनक बढ़ती जा रही थी। दोपहर होते-होते कार्यालय में ढोल-ताशे बजने लगे। तीन बजे के बाद कार्यालय नेताओं-कार्यकर्ताओं से पट गया। जमकर आतिशबाजी की गई। मोदी है तो मुमकिन है, सबका साथ सबका विकास, भारत माता की जय के नारे गूंज रहे थे। विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, पूर्व विधायक डॉ. श्यामदेव पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, ललिता सिंह, युगेश कुमार, राजेश कुमार, हरेराम सिंह, प्रशांत कुमार, गोपाल यादव, अजय कुमार, अनुज कुमार, राजेंद्र प्रसाद, दीपक पांडे, संतोष कुमार, अभिषेक सिंह, संतोष कुमार छोटे, डॉ. शालनी कुमारी आदि यहां मौजूद थे।

-----------------------

राजद कार्यालय में पसरा रहा सन्नाटा

जागरण संवाददाता, गया : राजद कार्यालय में गुरुवार को सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर में इक्का-दुक्का कार्यकर्ता भी नजर नहीं आ रहे थे। शाम होते-होते कार्यालय का मुख्य द्वार भी बंद हो गया। यहां कोई नेता मौजूद नहीं थे। कार्यालय के पास सिर्फ एक वाहन खड़ा था।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी