विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली

- प्रभारी सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना - टीवी विभाग के कर्मी समेत स्कूली बच्चे हुए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Mar 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 25 Mar 2021 07:00 AM (IST)
विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली
विश्व यक्ष्मा दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली

- प्रभारी सीएस ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

- टीवी विभाग के कर्मी समेत स्कूली बच्चे हुए शामिल

जासं,नवादा: जिला यक्ष्मा विभाग की ओर से विश्व यक्ष्मा दिवस पर बुधवार को सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। प्रभारी सीएस डॉ.अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। उन्होंने कहा कि दो सप्ताह या उससे अधिक समय तक लगातार खांसी होना, भूख नहीं लगना, वजन कम होना, बलगम के साथ कभी-कभी खून आना टीबी बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं। अगर किसी भी व्यक्ति को दो सप्ताह से अधिक खांसी रहता है तो वैसी स्थिति में नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर जांच कराएं। चिकित्सक की सलाह से इलाज व दवा का सेवन करें। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर टीबी मरीजों की जांच व इलाज की निश्शुल्क व्यवस्था की गई है। जिला स्तर पर सदर अस्पताल में इलाज की समुचित व्यवस्था है। जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. एसकेपी चक्रवर्ती ने कहा कि टीबी मरीजों का सही समय पर इलाज कराया जाय तो मरीज को कोई खतरा नहीं हो सकता है। विभाग की ओर से मरीजों की जांच से लेकर इलाज की समुचित सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा पोषण योजना के तहत टीबी मरीजों को 500 रूपये प्रतिमाह देने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से पूरे देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिलेभर में बीमारी से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान विभागीय कर्मी व दिल्ली सेंट्रल के बच्चों ने सदर अस्पताल से रैली निकालकर पूरे शहर का भ्रमण किया। साथ ही टीबी हारेगा देश जीतेगा, हर बिहारी का है सपना, टीबी मुक्त बिहार हो अपना का नारा बुलंद करते हुए लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर जिला एचआइबी टीबी पर्यवेक्षक श्रीनिवास दूबे आजाद समेत विभाग के सभी कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी