प्रज्ञान भारती की 84 रनों शानदार बल्लेबाजी से आनंद क्रिकेट विजयी

पेज-4 फोटो-जेपीजी में खेलकूद -रसलपुर मैदान पर डी डिवीजन के मैच में वात्सल्य टीम विजयी -युवराज क्रिकेट क्लब ने 126 रन से मैच पर जमाया कब्जा ----------- जागरण संवाददाता गया

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 02:31 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:10 AM (IST)
प्रज्ञान भारती की 84 रनों शानदार  बल्लेबाजी से आनंद क्रिकेट विजयी
प्रज्ञान भारती की 84 रनों शानदार बल्लेबाजी से आनंद क्रिकेट विजयी

गया । गया कॉलेज खेल परिसर में सोमवार को युवराज क्रिकेट क्लब बनाम यंग स्टार क्लब के बीच मुकाबला हुआ। टॉस जीतकर युवराज क्रिकेट क्लब ने 44 ओवर में 243 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रंजन राज ने 71 रन, गौरव कुमार 43 रन, राजू पाडे 35 और कुमार अभिनंदन ने 34 रनों का योगदान दिया। यंग स्टार के मुन्ना मेहरा तीन विकेट और तबिश मासूम चार विकेट हासिल किए।

जवाबी पारी में उतरी यंग स्टार क्रिकेट क्लब की टीम 117 रन पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। इसमें अभिषेक ने 51 रन बनाया। युवराज टीम की ओर से मुकेश ने पांच विकेट और गौरव ने दो खिलाड़ियों को पवेलियन किया। इस तरह युवराज क्रिकेट क्लब ने 126 रन से मैच जीत गयी।

वहीं, बी डिवीजन में कृषि उत्पादन बाजार समिति खेल मैदान पर आनंद क्रिकेट क्लब बनाम यंग युवराज क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आनंद क्रिकेट क्लब के खिलाडि़यों ने 30 ओवर में पांच विकेट खोकर 284 रन बनाए, जिसमें प्रज्ञान भारती ने 84 रनों का शानदार योगदान दिया। काफी समय तक क्रीज पर डटे रहें। राकेश 71 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए शुभम ने दो विकेट, अभिषेक एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में उतरी यंग युवराज टीम की सभी विकेट खोकर मात्र 93 रन पर ही सिमट गई। इसमें हर्ष सिन्हा ने 18 रन, सचिन 15 रनों का योगदान किया। इसमें रॉकी ने तीन विकेट, राकेश ने दो विकेट हासिल किया। इसी तरह आनंद क्रिकेट क्लब ने मैच 191 रनों से जीत लिया।

रसलपुर मैदान पर डी डिवीजन के मैच में वात्सल्य की टीम ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर मे आठ विकेट खोकर 181 रन बना लिया। इसमें मंदीप ने 43 रन, राहुल 41 रन का योगदान दिया। इसमें बालमुकुंद के प्रिय रंजन दो विकेट, अविनाश दो विकेट प्राप्त किया। जवाब में उतरी बालमुकुंद की पूरी टीम 29 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन ही बना पाया। इसमें अविनाश 28 रन, सन्नी 24 रनों का योगदान दिया। इसमें वात्सल्य की तरफ से अनीश दो विकेट प्राप्त किया। वात्सल्य ने 47 रनों से जीत लिया। मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय सिंह चुन्नू, सचिव पुलष्कर सिंह, संयुक्त सचिव मुकेश सिन्हा, एस. नियाजउद्दीन, संजीत सुमन, शैलेश विद्यार्थी, अमित सिंह, प्रियंकर कुमार, सुनील सिंह, असद शाहीन, अशोक यादव, पंकज, मनोज यादव, रविकात, पुरुषोत्तम, नीतीश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी