श्रावणी मेला स्पेशन ट्रेनें 16 जुलाई से

श्रावणी मेला के अवसर पर मगध क्षेत्र के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 16 जुलाई से रेलवे के।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Jul 2019 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 13 Jul 2019 06:32 AM (IST)
श्रावणी मेला स्पेशन ट्रेनें 16 जुलाई से
श्रावणी मेला स्पेशन ट्रेनें 16 जुलाई से

गया। श्रावणी मेला के अवसर पर मगध क्षेत्र के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 16 जुलाई से रेलवे के द्वारा श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा। ये ट्रेनें गया जंक्शन से पटना के रास्ते जसीडीह तक चलेंगी। इस ट्रेन के चलने से मगध क्षेत्र के कई इलाके और झारखंड राज्य के चतरा जिले एवं जीटी रोड से सटे झारखंड के गांव के श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गया-जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन पटना होकर 16 जुलाई से 15 अगस्त के बीच सप्ताह में 5 दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 03652 शुक्रवार, शनिवार, रविवार, मंगलवार व बुधवार को गया से शाम 8:55 बजे खुलेगी। यह ट्रेन पटना होते हुए दूसरे दिन सुबह 5:50 में जसीडीह पहुंचेगी। वहीं, वापसी में जसीडीह-गया के बीच 17 जुलाई से 15 अगस्त के बीच चलेगी। ट्रेन सप्ताह में शनिवार,रविवार, सोमवार, बुधवार, गुरुवार को जसीडीह से सुबह 7:30 से खुलकर पटना होते गया जंक्शन शाम 5:50 में पहुंचेगी। ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 12 व एसएलआर के दो बोगी सहित कुल 14 बोगी शामिल होंगे। वहीं, कावरियों को स्पेशल ट्रेन के परिचालन से गया के आसपास के लोगों को काफी सुविधा सुल्तानगंज जाने में मिलेगी।

chat bot
आपका साथी