डीएम के निरीक्षण में कंट्रोल रूम से नदारद मिले पुलिस कर्मचारी

जागरण संवाददाता, गया : जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने सोमवार को विष्णुपद मेला क्षेत्र का औचक निरीक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 11:57 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 11:57 PM (IST)
डीएम के निरीक्षण में कंट्रोल रूम
से नदारद मिले पुलिस कर्मचारी
डीएम के निरीक्षण में कंट्रोल रूम से नदारद मिले पुलिस कर्मचारी

जागरण संवाददाता, गया : जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने सोमवार को विष्णुपद मेला क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था और दुरुस्त करने को कहा। स्वास्थ्य शिविर का परिसर बहुत बड़ा है। यहां जगह की कमी नहीं है, लेकिन पर्दा नहीं होने से महिलाओं को परेशानी हो रही है। यहां घेरा लगाकर बेड लगाने को कहा।

डीएम ने डंकन मध्य विद्यालय स्थित आवासन सुविधा को भी जाना। कमरे में दरी-जाजिम नहीं दिखी। डीडीसी किशोरी चौधरी ने डीएम को बताया कि संवेदक द्वारा आपूर्ति नहीं की गई है। इसे तत्काल लगाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सिकड़िया मोड़ पर काफी गंदगी पाई गई। नगर आयुक्त को शाम तक गंदगी हटाने और सफाई कराने को कहा। बस पड़ाव का शौचालय की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर डलवाने को कहा। फिर भी अगर यहां गंदगी होती है, तो दुकानदारों पर एफआइआर दर्ज करें। डीएम ने विष्णुपद मंदिर परिसर में बनाया गया सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष सह कंट्रोल रूम के निरीक्षण में कैमरे के फुटेज को भी देखा गया। इसमें नियंत्रण कक्ष में पुलिस कर्मी मौजूद नहीं थे। डीएम ने आउटसोर्सिग एजेंसी को 27 सफाई निरीक्षकों को वाकीटॉकी देने को कहा। अगर कोई कर्मी 8 घंटे काम नहीं कर रहे हैं तो उनका वेतन भुगतान बंद कर दिया जाए। कहा कि अगर व्यवस्था में कई पाई गई तो संवेदक की राशि कटौती की जाएगी। नगर निगम के सिटी मैनेजर को निर्देश दिया गया कि रात्रि में गश्ती करें।

chat bot
आपका साथी