धान अधिप्राप्ति में उपलब्धि नगण्य होने पर बीसीओ का वेतन रोका

गया। पैक्स में धान अधिप्राप्ति में गड़बड़ी होने पर संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) जिम्मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Mar 2018 07:56 PM (IST) Updated:Tue, 27 Mar 2018 07:56 PM (IST)
धान अधिप्राप्ति में उपलब्धि नगण्य होने पर बीसीओ का वेतन रोका
धान अधिप्राप्ति में उपलब्धि नगण्य होने पर बीसीओ का वेतन रोका

गया। पैक्स में धान अधिप्राप्ति में गड़बड़ी होने पर संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) जिम्मेवार होंगे। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने मंगलवार को धान अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक में उपलब्धि नगण्य पाए जाने पर फतेहपुर के बीसीओ का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया।

उन्होंने सभी बीसीओ से धान अधिप्राप्ति, सीएमआर के विरुद्ध उपलब्ध कराए गए चावल एवं बंद पैक्सों के संबंध में कारण पूछा। उन्होंने अगले चार दिनों के अंदर विहित प्रावधान का अनुपालन करते हुए अधिक से अधिक धान अधिप्राप्ति का निर्देश दिया। धान अधिप्राप्ति की अंतिम तिथि 31 मार्च है। राशि की कमी के संबंध में कहा कि बुधवार तक तक सभी खाते खुल जाएंगे। उन्होंने कहा कि अंतिम समय में कुछ पैक्स गड़बड़ करने की फिराक में रहते हैं, इसलिए बीसीओ प्रतिदिन पैक्सों के गोदामों का निरीक्षण करें। पैक्सों की गड़बड़ी में संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी भी जिम्मेवार माने जाएंगे। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत पैक्सों की टैगिंग चावल मिल के साथ कर कर दी गई है, इसलिए अब बहाना नहीं चलेगा। उन्होंने नीलम राइस मिल के संबंध में मिली शिकायत की जाच संबंधित बीसीओ से कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि समीक्षा के दौरान जिन पैक्सों के द्वारा अधिप्राप्ति एवं उपलब्धि शून्य दिखाई जा रही है, बीसीओ उनका निरीक्षण कर सक्रिय करें। निरीक्षण में केवल आकड़ों की खानापूर्ति नहीं हो। जो बीसीओ काम नहीं करेंगे, उन्हें अंतिम समीक्षा के बाद दंडित भी किया जाएगा। 31 मार्च को सभी पैक्सों के स्टॉक का सत्यापन किया जाएगा और जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी व जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम जिलाधिकारी को प्रतिवेदन देंगे। जिला सहकारिता पदाधिकारी यतींद्र किशोर कुशवाहा ने सभी बीसीओ को समय पर सही प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए कहा कि एप की रिपोर्टिंग में अंतर आ रहा है, इसे ठीक कराएं।

chat bot
आपका साथी