अपराधियों ने केमिकल छिड़क किया लूटने का प्रयास

गया। दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने सोमवार को एक ठेकेदार के उपर केमिकल छिड़क उन्हें लूटने का प्रया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jul 2017 08:55 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jul 2017 08:55 PM (IST)
अपराधियों ने केमिकल छिड़क किया लूटने का प्रयास
अपराधियों ने केमिकल छिड़क किया लूटने का प्रयास

गया। दो बाइक पर सवार चार लुटेरों ने सोमवार को एक ठेकेदार के उपर केमिकल छिड़क उन्हें लूटने का प्रयास किया।

रेलवे ठेकेदार राजकुमार सिंह ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से रुपये की निकासी की। इसके बाद अपने पुत्र आदित्य सिंह के साथ बाइक से रामपुर थाना क्षेत्र के अशोकनगर मोहल्ला स्थित अपने आवास लौट रहे थे। बाइक उनका पुत्र चला रहा था। वे लोग जैसे ही सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के रेलवे अस्पताल के नजदीक पहुंचे, दो बाइक पर सवार बदमाशों ने उनके शरीर पर केमिकल स्प्रे कर दिया। इससे पिता-पुत्र दोनों को खुजली होने लगी। खतरे का आभास होते ही आदित्य ने बाइक की रफ्तार तेज कर दी। आदित्य ने बाइक सीधे घर तक पहुंच कर रोका। जब घर के समीप पहुंचकर पीछे देखा तो दो काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार चार लोग पीछा करते हुए घर तक पहुंच गए थे। उक्त चारों ने हेलमेट पहन रखा था, जो पिता-पुत्र को गौर से देखते हुए वापस पीछे की ओर लौट गए। राजकुमार सिंह ने तत्काल इसकी सूचना रामपुर थाना को दी। पुलिस ने उनके आवास पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। राजकुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी दिसंबर में वे बैंक से एक लाख रुपया निकालकर लौट रहे थे, जिसे एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने लूट लिया था। इसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइंस थाना में की थी, लेकिन आज तक न तो लूटी हुई रकम वापस मिली और न ही लूट में शामिल अपराधियों का पता पुलिस लगा सकी।

इधर घटना के संबंध में रामपुर थानाध्यक्ष रंजीत वत्स ने बताया कि ठेकेदार द्वारा घटना की मौखिक सूचना दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लिखित आवेदन मिलने के बाद कागजी प्रक्रिया की जाएगी। उन्होंने बताया कि चूंकि घटनास्थल दूसरे थाना की सीमा में है, इसलिए संबंधित थाना से भी बातचीत की जा रही है।

chat bot
आपका साथी