प्रेरणा द्वारा वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण

गया। पंजाब नेशनल बैंक के विंग प्रेरणा द्वारा गुरूवार को बोधगया के मस्तीपुर और कटोरवा गांव में वृद

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 09:58 PM (IST)
प्रेरणा द्वारा वृद्ध लोगों के बीच कंबल वितरण

गया। पंजाब नेशनल बैंक के विंग प्रेरणा द्वारा गुरूवार को बोधगया के मस्तीपुर और कटोरवा गांव में वृद्ध और विकलांग महिला और पुरूषों के बीच कंबल, शॉल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों के बीच कापी, कलम, पेंसिल एवं किताब का वितरण किया गया। इस मौके पर प्रेरणा के कई सदस्य एवं पीएनबी के महाप्रबंधक डा. राकेश गुप्ता, मंडल प्रमुख विनय कुमार सिंह, उप मंडल प्रमुख सुनील जैन सहित कई वरीय प्रबंधक एवं शाखा प्रमुख उपस्थित थे। अधिकारियों ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुये वृद्ध एवं विकलांग लोगों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया गया है। समाज कल्याण को लेकर हमेशा बैंक के सदस्यों के द्वारा सामग्री का वितरण किया जाता है। इस दौरान महाप्रबंधक श्री गुप्ता के द्वारा जनवरी माह में होने वाले कालचक्र पूजा को लेकर अस्थाई एटीएम का उद्घाटन किया गया। श्री गुप्ता ने बताया कि कालचक्र पूजा के दौरान देश-विदेशी से आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतु अस्थाई एटीएम खोला गया है। ताकि कैश को लेकर किसी तरह की समस्या श्रद्धालु और पर्यटकों को न हो।

chat bot
आपका साथी