टिकारी व डोभी समेत 15 प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से शोकॉज

गया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में कोविड-19 की समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 06:37 AM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 06:37 AM (IST)
टिकारी व डोभी समेत 15 प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से शोकॉज
टिकारी व डोभी समेत 15 प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से शोकॉज

गया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। इस दौरान कोरोना की जांच में तेजी बनाए रखने, मेडिकल में साफ-सफाई को और अधिक प्रभावी बनाने को कहा। नियंत्रण कक्ष में आए हुए समस्त कॉल की सूची बनाते हुए उस पर अमल करने को कहा। जिले के पीएचसी में 25 से कम सैंपल जाच करने वाले प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने को कहा। टिकारी, डोभी, फतेहपुर, अतरी, मोहरा, सदर प्रखंड, आमस, इमामगंज, गुरुआ, गुरारू, टनकुप्पा, बेलागंज, बाकेबाजार, परैया व कोच के प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्राइवेट अस्पताल के माध्यम से रैपिड एंटीजन से जाच कराने पर विमर्श किया।

--------

1309 स्वस्थ्य हुए, अभी कोरोना के 804 एक्टिव केस :

-बैठक में बताया गया कि जिले में अब तक 25072 सैंपल की जाच की गई है। जिसमें शनिवार 775 सैंपल जाच की गई है। अब तक 2132 पॉजिटिव केस जिले में मिले हैं। इनमें 1309 स्वस्थ्य हो गए हैं। अब तक 19 लोगों की मृत्यु हुई है। 804 एक्टिव केस हैं। जिले में शनिवार को 92 व्यक्ति पॉजिटिव हुए हैं। 81 व्यक्ति रिकवर हुए हैं। मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिया गया कि अस्पताल के वार्डो में सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करें। स्वास्थ्य विभाग के नए मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रतिदिन पांच लीटर आरओ वाटर मरीजों को उपलब्ध कराएं।

--------

chat bot
आपका साथी